---विज्ञापन---

’30 साल तक ही जीने का किया था फैसला’ यह लिखकर होटल व्यापारी ने मार ली गोली

Hotel Operator Shot Himself In Indore: इंदौर के हीरा नगर इलाके में एक होटल संचालक ने गुरुवार दोपहर को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। टीआई पप्पू लाल शर्मा ने बताया कि दीनदयाल […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 7, 2023 21:45
Share :
Hotel Operator Shot Himself In Indore
Hotel Operator Aditya

Hotel Operator Shot Himself In Indore: इंदौर के हीरा नगर इलाके में एक होटल संचालक ने गुरुवार दोपहर को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। यहां पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। टीआई पप्पू लाल शर्मा ने बताया कि दीनदयाल नगर निवासी होटल संचालक आदित्य (30) पुत्र नंदकुमार शर्मा ने रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार होटल मालिक ने जिस रिवाॅल्वर से आत्महत्या की है वह अवैध है।

पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त घर में मां और भाई थे। जो घटना के समय ऊपर के कमरे में थे। वहीं होटल संचालक आदित्य नीचे के कमरे में था। दीवार पर लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने एक संत का जिक्र किया है। जिस संत का जिक्र उन्होंने किया उस संत ने भी कुछ समय पहले गोली मारकर जान दी थी। होटल मालिक ने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है। उन्होंने जान देने से पहले 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

---विज्ञापन---

मैं 30 साल तक ही जीना चाहता था

सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि मेरी दिली इच्छा थी कि मैं 30 साल तक ही जीना चाहता था और अपनी मां से पहले ही मर जाऊं क्योंकि मैं अपने सामने किसी को मरता नहीं देखूं। इसके अलावा होटल व्यवसायी सिद्धू मुसेवाला का बड़ा फैन था। सुसाइड नोट में सिंगर को मिस करने की बात कही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 07, 2023 09:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें