---विज्ञापन---

Weather Forecast Update: हिमाचल के 10 जिलों के लिए IMD का अलर्ट, अगले 72 घंटे अहम, UK में भी कई जगह स्कूल बंद

Weather Forecast Update: दिल्ली-एनसीआर से जहां मानसून रूठा हुआ है, वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं तेज तो कही धीमी बारिश का दौर जारी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से बुरी खबर आ रही है, क्योंकि राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 22, 2023 10:24
Share :
Himachal Rain News
Himachal Rain News

Weather Forecast Update: दिल्ली-एनसीआर से जहां मानसून रूठा हुआ है, वहीं पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं तेज तो कही धीमी बारिश का दौर जारी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से बुरी खबर आ रही है, क्योंकि राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है और तबाही मचाने के लिए तैयार है। इसी तरह उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश का अनुमान जताया है, जिसके चलते कई स्थानों पर स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। ऑरेंज अलर्ट के चलते हिमाचल प्रदेश में भी कई जगह स्कूल बंद करने का ऐलान हुआ है।

3 दिन के लिए अलर्ट, होगी भारी बारिश

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने आगामी 3 दिन (22, 23 और 24 अगस्त) तक भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, आगामी 96 घंटे  पहाड़ों पर तेज बारिश होने का अनुमान है। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से बुधवार और बृहस्पतिवार को अलर्ट जारी किया गया है। यह भी कहा गया है कि जरूरी नहीं हो तो घरों से नहीं निकले। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि 26 अगस्त से मानसून कमजोर पड़ेगा।

---विज्ञापन---

हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल के सिरमौर, सोलन, ऊना, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, कुल्लू और मंडी जिले में 25 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया है कि भारी बारिश के चलते इन जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

---विज्ञापन---

भूस्खलन की भी चेतावनी

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आगामी 25 अगस्त तक कुछेक स्थानों पर भारी बारिश के मद्देनजर नदी-नालों के उफनाने और भूस्खलन का खतरा पैदा हो सकता है। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से नालों और नदियों के आसपास नहीं जाने की एडवाइजरी दी गई है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के बाद भूस्खलन के कारण 4 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इनमें 2 महिलाएं और एक चार महीने का मासूम भी शामिल है।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 22, 2023 09:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें