हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती रात से लगातार भारी बारिश हो रही है और इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह मंडी जिले में हुई भारी बारिश के बाद दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लापता बताए गए हैं। मंडी में हालात ऐसे हैं कि पूरे एरिया में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। बता दें, मंडी शहर में जेल रोड से पूर्व पार्षद कृष्णा के परिवार पर भी आपदा का कहर टूटा है। उनके बेटे और पोते का शव मिला है और बहू लापता है। इस बीच बड़ा बेटा ही मुश्किल से बच पाया है।
प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
प्रशासन, पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंडी में तबाही से भारी नुकसान हो चुका है। सबसे ज्यादा नुकसान जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में हुआ है। लैंडस्लाइड से कीरतपुर मनाली फोरलेन और पठानकोट मंडी नेशनल हाइवे बंद हो गया है। इस आपदा में 3 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आपदा में मरने वाले लोग मलबे की चपेट में आ गए थे। एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है। वहीं, इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे हैं।
#WATCH | Himachal Pradesh | Flood-like situation in various parts of Mandi following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/IGnc9qGQ0n
— ANI (@ANI) July 29, 2025
मंडी जेल रोड के पास भारी बारिश के कारण भारी नुकसान , नाले में आए पानी के साथ मलबे से पूरा रोड बंद हो गया है और गाड़ियां फस गई है साथ ही कई गाड़ियां को नुकसान हुआ है ये बादल फटने जैसा ही है l
सभी सुरक्षित रहें !#Mandi #HimachalPradesh pic.twitter.com/HXaXJGEduH— Gems of Himachal (@GemsHimachal) July 29, 2025
कई इलाकों में मलबा जमा
इस लगातार हो रही है बारिश से काफी नुकसान हो गया है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग लापता हैं। कई इलाकों में भारी बारिश के कारण मलबा जमा हो गया है। यह सब बादल फटने से हुआ है। फिलहाल, राहत और बचाव अभियान जारी है। अधिकारी के अनुसार, इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 2 शव बरामद कर लिए गए हैं।
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Municipal Commissioner Mandi, Rohit Rathour says, “Due to heavy rainfall, debris from the upper regions have settled in the lower regions. This might be a result of a cloud burst. All the officials are currently engaged in relief work…We… pic.twitter.com/06xwXGybUT
— ANI (@ANI) July 29, 2025
आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कल भी भारी बारिश हुई थी। आज भी लगातार वर्षा हो रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मंडी का रीजनल अस्पताल शामिल है, जहां आस-पास के नालों में पानी ओवरफ्लो हो रहा है। मंडी शहर और उसके आसपास की कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई है, जिससे ट्रैफिक ब्लॉक हो चुका है और वहां रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
#WATCH | Himachal Pradesh | Flood-like situation in various parts of Mandi following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/0h9mKQPIBl
— ANI (@ANI) July 29, 2025
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नदी में बही महिला का वीडियो आया सामने, टैक्सी चालक ने बचाई जान