---विज्ञापन---

हिमाचल में कुदरत की चौतरफा मार; कुल्लू में फटा बादल, मलाणा बांध से ओवरफ्लो हुआ पानी, जानें क्या हैं हालात?

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार तड़के कुल्लू के पंचनाला में बादल फटने से कई घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस बारे में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बादल फटने की घटना से पांच घर पूरी तरह खत्म हो गए […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 25, 2023 14:52
Share :
Himachal Pradesh News, Cloud burst in Kullu, Malana dam overflowed, Himachal News

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार तड़के कुल्लू के पंचनाला में बादल फटने से कई घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस बारे में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बादल फटने की घटना से पांच घर पूरी तरह खत्म हो गए हैं।

बादल फटने से 5 घर बहे, 15 टूटे

समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बादल फटने से 15 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा भुंतर-गड़सा मनियार सड़क भी टूट गई है। इतना ही नहीं पानी की तेज बहाव से दो पुल भी बह गए है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी नुकसान का आकलन करने के लिए रवाना हो गए हैं।

---विज्ञापन---

बांध के दो गेटों में आई खराबी

इससे पहले मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मलाणा गांव में उस समय दहशत फैल गई जब कुल्लू जिले में 86 मेगावाट के मलाणा जलविद्युत परियोजना बांध के गेटों में खराबी के कारण पानी ओवरफ्लो होने लगा। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मलाणा बांध में पानी और गाद के कारण स्टेज-दो बांध के गेट ब्लॉक होन गए। इससे पार्वती नदी में जल स्तर बढ़ने से अलर्ट जारी किया गया था।

Himachal Pradesh

कुल्लू में इसी जगह पर फटा था बादल।

निचले इलाके को खाली कराया

आशुतोष गर्ग ने कहा कि बांध प्रबंधन को इस प्रकाश के लिए भविष्य में सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बांध में पानी का स्तर खतरे की सीमा 30 क्यूसेक से नीचे है, इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है। उधर बांध टूटने की आशंका को देखते हुए निचले इलाकों को खाली करा लिया गया है।

---विज्ञापन---

हिमाचल में अभी और होगी बारिश

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें 26 से 28 जुलाई तक तीन दिनों के लिए राज्य में भारी बारिश की चेतावनी है। बता दें कि पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण मनाली और कुल्लू में भीषण तबाही हुई थी।

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 25, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें