Himachal Weather Update: देश में मानसून अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और धीरे-धीरे इसकी तीव्रता में कमी देखी जा रही है, लेकिन जाते-जाते भी यह कई इलाकों लोगों में लोगों परेशान कर रहा है। पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों में हल्की, मध्य और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इस बीच आसमानी आफत झेल रहे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों राज्यों में भारी तबाही मचाने के बाद शनिवार से मानसून धीरे-धीर कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन राज्य में कुछ जगहों पर 30 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य में अगले 30 अगस्त तक कुछ जगहों पर हल्की बारिश का संभव है। हालांकि इस दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा या फिर आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इससे प्रदेशवासियों को आसमानी आफत से राहत मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- केंद्र से मिली मदद ऊंट के मुंह में जीरे के समान, राजीव शुक्ला बोले- हिमाचल की तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार
इस बीच मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज शिमला, सोलन, सिरमौरचंबा, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी के कई जगहों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। एक आंकड़े के मुताबिक बिलासपुर जिले में सामान्य से 117 फीसदी, मंडी में 101, शिमला में 51, सोलन-हमीरपुर में 86, कांगड़ा में 30 और ऊना में सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन में भारी तबाही मचाई है। इसकी चपेट में आने राज्य में करीब 250 लोगों की जानें जा चुकी है। कई जगहों पर स्कूल-कॉलेज बंद हैं। जगह-जगह पर लैंडस्लाइड की वजह से रास्ते बंद हैं। जिससे पहाड़ों पर लोग दहशत में हैं।
और पढ़िए – देश-दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें