---विज्ञापन---

हरियाणा

कौन है हिरासत में ली गई डॉक्टर प्रियंका शर्मा? जैश टेरर मॉड्यूल में कैसे उछला नाम, उमर से नाता

Who Is Doctor Priynka Sharma: दिल्ली कार ब्लास्ट में हरियाणा की डॉक्टर प्रियंका शर्मा का नाम कैसे उछला? कौन है डॉक्टर प्रियंका शर्मा और दिल्ली कार धमाके में आखिर उसका रोल क्या है और वह किस वजह से उमर नबी के संपर्क में थी? इन सवालों के जवाब तलाशने के लिए एनआईए की टीम जुट गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Nov 16, 2025 14:01
anantnag Hospital

Who Is Doctor Priynka Sharma : दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने के आरोपी डॉक्टर उमर नबी के फोन को ट्रेस करने के दौरान एनआईए की टीम ने हरियाणा की डॉक्टर प्रियंका शर्मा को हिरासत में लिया है. डॉक्टर प्रियंका शर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी प्रियंका शर्मा वर्तमान में अनंतनाग GMC में कार्यरत है और वहीं पर MBBS की लास्ट ईयर की स्टूडेंट है. प्रियंका उमर को हिरासत में लेकर मोबाइल और सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है. दोनों को आगे की फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि हरियाणा पुलिस भी जल्द ही उनके परिवार और निजी जानकारी से जुड़े विवरण जुटा सकती है.

प्रियंका उमर के संपर्क में थी

फोन ट्रेसिंग में पता चला है कि प्रियंका उमर के संपर्क में थी. अब पूछताछ में यह पता चलेगा कि दिल्ली कार धमाके में आखिर उसका रोल क्या है और वह किस वजह से उमर नबी के संपर्क में थी? मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर नबी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र ने कार को खुद ही चलाया था. माना जा रहा है कि कार में अमोनियम नाइट्रेट-आधारित विस्फोटक सामग्री को लादा गया था, जो विस्फोटक बनाने के लिए मेवात की खाद दुकानों से खरीदा गया.

---विज्ञापन---

हिरासत में लिए गए चार डॉक्टर रिहा

मिली जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए चारों डॉक्टर रेहान निवासी नूंह, मोहम्मद निवासी अहमदबास, फिरोजपुर झिरका, डॉ. मुस्तकीम निवासी सुनहेड़ा और खाद विक्रेता दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू निवासी पिनंगवा पर मुख्य आरोपी कथित आतंकी डॉक्टर उमर नबी के साथ संपर्क, विस्फोटक सामग्री की खरीद-फरोख्त और चैटिंग के जरिए संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था. ये सभी अल-फलाह यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से जुड़े बताए जा रहे थे, जहां उमर ने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी.

बेटे हिरासत में, पिता ने किया आत्मदाह का प्रयास

जैश टेरर मॉड्यूल मामले में कुलगाम के काजीगुंड निवासी 50 वर्षीय बिलाल अहमद वानी और उसके दो बेटों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. आज बिलाल अहमद ने रिहा होने के बाद आत्मदाह का प्रयास किया. उसे जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया, जहां हालत को नाजुक देखते हुए उसे श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बिलाल अहमद के दो बेटों को पांच दिन पहले पुलिस ने हिरासत में लिया था, इनमें से एक जीडीसी लेवडूरा में स्नातक छात्र 22 वर्षीय जसीर बिलाल है और दूसरा सहायक प्रोफेसर नवील वानी है. इन्हें डॉ. मुजफ्फर राथर और डॉ. अदील राथर के पड़ोसी होने के कारण हिरासत में लिया गया.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 16, 2025 12:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.