---विज्ञापन---

कौन हैं CM सैनी के दोस्त आशीष तायल? जिसकी वजह से नाराज हैं अनिल विज

Who is Ashish Tayal?: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से काफी नाराज चल रहे हैं। जिसकी वजह आशीष तायल के साथ उनकी दोस्ती को बताया जा रहा हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है आशीष तायल?

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 4, 2025 13:15
Share :
Who is Ashish Tayal

Who is Ashish TayalWho is Ashish Tayal: हरियाणा के सियासी गलियारों में इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहा है। दरअसल, खबर है कि हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज इन दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से थोड़े नाराज चल रहे हैं। इसी बीच अनिल विज के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इस खबर को और हवा दे दी है। उनके इस पोस्ट ने हरियाणा की राजनीति में खलबली पैदा कर दी है। इस पोस्ट में अनिल विज ने एक शेयर किया है, जिस पर लिखा है कि ‘गद्दार, गद्दार, गद्दार’। वहीं, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अनिल विज ने लिखा कि जो कार्यकर्ता सीएम सैनी के दोस्त के साथ दिख रहा है, वही कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ खड़ी हुई उम्मीदवार चित्रा सरवारा के साथ भी दिख रहा है। इस पोस्ट में अनिल विज जिस सीएम सैनी के दोस्त की बात कर रहे हैं, वो आशीष तायल है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये आशीष तायल कौन है? और अनिल विज क्यों नाराज हैं?

आखिर हैं कौन आशीष तायल?

सार्वजनिक तौर पर आशीष तायल के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है। लेकिन उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि आशीष तायल हरियाणा के अंबाला जिले के रहने वाले हैं। जिले में वह भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं, साथ ही जिला कोषाध्यक्ष भी हैं। विधानसभा चुनाव में वह नारायणगढ़ जिले के प्रभारी भी थे। अनिल विज के ट्वीट में एक और नाम निकलकर सामने आया है।

---विज्ञापन---

आखिर क्यों नाराज हैं अनिल विज?

अनिल विज ने पिछले महीने दावा किया कि सार्वजनिक रूप से मामला उठाने के बाद भी पार्टी की तरफ से उनके विरोधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वह राज्य के सबसे वरिष्ठ नेता हैं और अगर वह कह रहे हैं कि उन्हें हराने की कोशिश की गई है, तो इस लिहाज से इस पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए थी। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसा था।

यह भी पढ़ें: अनोखी छड़ी! फ्लैशलाइट, FM रेडियो और सायरन से लैस, MP के इस जिले में कैबिनेट मंत्री देंगे तोहफा

अनिल विज और चित्रा की पुरानी अदावत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बगावत करके चित्रा सरवारा ने छावनी से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में वह अनिल विज के खिलाफ चुनाव लड़ रही थीं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन वह 44,406 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं। तब से ही अनिल विज और चित्रा सरवारा की अदावत चल रही है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 04, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें