टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब उसके जीवन साथी के चयन को लेकर पिता और पुत्री के बीच मतभेद के बारे में नई जानकारी सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 51 वर्षीय दीपक यादव ने कथित रूप से अपनी बेटी राधिका यादव के मर्डर का प्लान बनाया था। राधिका राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थीं। बताया जा रहा है कि राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थी।
पड़ोसी ने किया खुलासा
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, यादव परिवार के एक पुराने पड़ोसी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि राधिका के पिता दीपक, राधिका के जीवनसाथी के चुनाव से नाखुश थे, क्योंकि उसने अपनी जाति से बाहर विवाह करने का निर्णय लिया था। 47 वर्षीय पड़ोसी ने बताया, ‘राधिका अपनी जाति से बाहर किसी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता चाहते थे कि शादी उसकी जाति में ही हो। वह पुराने ख्यालात के और रूढ़िवादी हैं।’
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने राधिका को घर में तब गोली मारी जब वह किचन में नाश्ता बना रही थी। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, दीपक यादव ने गुरुवार (10 जुलाई) को सुबह करीब 10:30 बजे अपनी बेटी राधिका यादव की पीठ में चार गोली मारी थी। दीपक ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब राधिका अपने तीन मंजिला घर के किचन में नाश्ता बना रही थी। दीपक का घर सुशांत लोक-2 के ब्लॉक-जी में स्थित है।
राधिका की बेस्ट फ्रेंड ने दी ये जानकारी
वहीं, राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें हिमांशिका सिंह बता रही है कि उनकी राधिका के साथ गहरी दोस्ती थी और लंबे समय से वह साथ में गेम खेलते थे, लेकिन परिवार की तरफ से बहुत सारे प्रतिबंध राधिका के ऊपर लगे हुए थे। हिमांशिका ने यह भी बताया है कि राधिका को वीडियो शूट करने का बहुत शौक था, लेकिन परिवार इसे पसंद नहीं करता था। इसे लेकर राधिका पर कड़ी नजर रखी जाती थी।
राधिका मर्डर केस में राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह का एक वीडियो सामने आया है। हिमांशिका सिंह ने राधिका को लेकर कई खुलासे किए हैं… pic.twitter.com/YdmkfN6eOb
— satyadev kumar (@satyadevku62322) July 12, 2025
हत्या की पूरी प्लानिंग की थी: पुलिस
वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार (11 जुलाई) को बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि आरोपी पिता दीपक यादव ने अपनी बेटी की हत्या की पूरी प्लानिंग की थी। यह गुस्से में अचानक उठाया हुआ कोई कदम नहीं था। पुलिस ने इस मामले को लेकर आगे कहा कि हमें पता चला कि गोलीकांड के पहले कई हफ्तों तक पिता-पुत्री के बीच कई बार तीखी बहस भी हुई थी, जिसकी हम जांच कर रहे हैं। गोलीकांड का खुलासा करते हुए गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने कहा, ‘आरोपी दीपक यादव ने पूछताछ के दौरान इस बात को स्वीकार किया है कि उसने राधिका की हत्या करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग कर रखी थी।’
14 दिन की न्यायिक हिरासत में दीपक यादव
अधिकारी ने बताया, ‘आमतौर पर वह दूध लेने सुबह खुद जाता था, लेकिन गुरुवार (10 जुलाई) को उसने अपने बेटे को भेज दिया। इसके बाद वह राधिका के साथ घर में अकेला था, उसने उसे उस समय तब चार गोलियां मारीं, जब वह किचन में नाश्ता बना रही थी।’ शनिवार को गुरुग्राम की एक अदालत ने राधिका यादव के पिता दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हत्या और म्यूजिक वीडियो के बीच कोई संबंध नहीं: पुलिस
पुलिस एक म्यूजिक वीडियो की भी जांच कर रही है जिसमें राधिका यादव ने भूमिका निभाई थी। सूत्रों के अनुसार, राधिका के पिता ने उसे सोशल मीडिया से वह वीडियो डिलीट करने के लिए कहा था। हालांकि, पुलिस को हत्या और म्यूजिक वीडियो के बीच कोई संबंध नहीं मिला है। म्यूजिक वीडियो में दिवंगत टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के सह-कलाकार इनाम-उल-हक ने कहा है कि हत्या से उनका कोई संबंध नहीं है और वीडियो शूट के बाद से वह उनके संपर्क में नहीं थे।
Radhika Yadav’s father was not of low, regressive thinking or a patriarchal mindset.
He always supported her.
He spent ₹2.5 crore on her tennis training.
Radhika Yadav studied at Scottish High International School in Gurugram, which is a premium school with an annual fee of… pic.twitter.com/DI19BGMTME
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) July 11, 2025