---विज्ञापन---

हरियाणा

राधिका के पिता ने खुद पौधे को सींचा, उसे काट दिया’ ताऊ भी दीपक के इस कदम से हैरान

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड को लेकर अब आरोपी पिता दीपक यादव के बड़े भाई विजय यादव का बयान सामने आया है। विजय यादव का कहना है कि हमे खुद समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये क्यों हुआ?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 12, 2025 19:08
Tennis Player Radhika Yadav, Deepka Yadav, Haryana News।
आरोपी पिता दीपक यादव और बेटा राधिका यादव की फाइल फोटो।

हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड को लेकर अब आरोपी पिता दीपक यादव के बड़े भाई विजय यादव का बयान सामने आया है। विजय यादव का कहना है कि हमे खुद समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये क्यों हुआ? जो पिता खुद पौधे को सीच रहा है, उसने खुद ही उसे काट दिया। अब उसे पछतावा है। वो चाहता है कि फांसी हो, लेकिन कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।

दीपक खुद था बिल्डर

उन्होंने आगे कहा कि लोगों के ताने की बात सही नहीं लगती है। उसको खुद पैसे की कमी नहीं रहती थी। दीपक खुद बिल्डर है। बात कुछ और लग रही है। दीपक खुद सोने नहीं तो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुआ था। ऐसे में जो बेटी पर करोड़ो खर्च कर दे। वजह अभी तक समझ नहीं आई। कभी हमसे कुछ नहीं बताया।

---विज्ञापन---

परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी हैरान

दीपक यादव के इस कदम से परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी हैरान हैं। सब हैरान और परेशान हैं। दीपक अपने बेटी राधिका से बहुत प्यार करते थे। वह आर्थिक रूप से भी बहुत मजबूत थे। दीपक ने ही डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर राधिका की एकेडमी खुलवाई थी। वहीं दीपक यादव पुलिस के सामने भी बार-बार बयान बदल रहा है। दीपक के बयान बदलने से खुद पुलिस भी हैरान है। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस मीडिया से बात करने से भी बच रही है। वहीं शनिवार को राधिका यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पीठ में मारी थी 4 गोलियां

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता ने राधिका के पीठ पर 4 गोलिया मारी थी। इस घटना में राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने राधिका के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत पर दीपक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल गुरुग्राम कोर्ट ने आरोपी पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

First published on: Jul 12, 2025 03:52 PM