Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने जाम किया दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे; सूरजमुखी बीज की MSP खरीद को लेकर सरकार से है तनाव

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मंगलवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सूरजमुखी के बीज की खरीद की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जाम कर दिया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। बताया गया है कि शाहाबाद में पुलिस अधिकारी ने हालात को देखते हुए […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 6, 2023 17:28
Share :
Farmers Protest, National Highway-44, Haryana News, Kurukshetra News, MSP for Sunflower Seed

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मंगलवार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सूरजमुखी के बीज की खरीद की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को जाम कर दिया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। बताया गया है कि शाहाबाद में पुलिस अधिकारी ने हालात को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।

किसानों की ये है मांग

जानकारी के मुताबिक इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा बीकेयू (चादुनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चाढूनी कर रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि राज्य सरकार को एमएसपी पर सूरजमुखी के बीज की खरीद नहीं करने और रेटों में फर्क की भरपाई योजना (भावांतर) के तहत फसल को शामिल करने के फैसले को वापस लेना चाहिए।

सरकार से पहले भी हुई थी किसानों की मुलाकात

गुरनाम सिंह ने धरना स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को 6,400 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी पर खरीद प्रक्रिया तुरंत शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हमारी बैठकों में स्पष्ट किया था कि किसान एमएसपी से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे। चादुनी ने कहा कि हमें आश्वासन दिया गया था कि सरकार की भावांतर भरपाई योजना के तहत फसल की खरीद नहीं की जाएगी।

6 जून तक का था अल्टीमेटम

फसल को भावांतर भरपाई योजना में शामिल करने के सरकार के फैसले से नाराज सूरजमुखी के किसानों ने सरकार को आज यानी 6 जून तक का अल्टीमेटम दिया था। बताया गया है कि इससे पहले गुरनाम सिंह चादुनी के नेतृत्व में एक किसान प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल से मुलाकात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह उनकी मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।

राज्य सरकार ने ये लिया था फैसला

बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने एमएसपी पर सूरजमुखी बीज की खरीद बंद करने और भावांतर भरपाई योजना के तहत 1,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद करने का फैसला किया था। जबकि किसानों का कहना है कि वे 6,400 रुपये के एमएसपी के मुकाबले निजी खरीदारों को 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से उपज बेच रहे हैं।

हरियाणा की खबरों के लिए यहां क्लिक क्लिक करेंः-

First published on: Jun 06, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें