Divya Pahuja Dead Body Recovered From Canal: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव गुरुग्राम पुलिस को मिल गया है। दिव्या का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में नहर से बरामद हुई है, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं अब कत्ल के राज भी खुलकर सामने आएंगे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
News24 ने सुबह ही खुलासा कर दिया था कि हत्यारोपी ने दिव्या पाहुजा के शव का सुराग पुलिस को दे दिया था। हत्यारोपी अभिजीत सिंह के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिव्या का शव पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। इसके बाद कार को वहीं लावारिस हालत में छोड़ दिया था।
FLASH: Gurugram Police recovers the body of Divya Pahuja from Tohana Canal.
---विज्ञापन---Divya was murdered under suspicious circumstances at a hotel in Gurugram on January 3.#GurugramPolice #Divyapahuja pic.twitter.com/xYm0BdxrIU
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) January 13, 2024
2 जनवरी को हत्या, 4 हत्यारोपी गिरफ्तार
बता दें कि पूर्व मॉडल और गैंगस्टर संदीप गाडौली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की गुरुग्राम के होटल में गत 2 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। दिव्या को बहाने से होटल बुलाकर गोली मारी गई थी, क्योंकि वह होटल मालिक को अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी।
बार-बार पैसे देने के बावजूद जब दिव्या पाहुजा ने फोटो डिलीट नहीं की और ज्यादा पैसे मांगे तो होटल मालिक ने उसे जान से मार दिया। साथियों के साथ मिलकर शव ठिकाने लगा दिया। आरोपियों ने दिव्या के शव को BMW कार में ले जाकर नहर में फेंक दिया और कार को वहीं छोड़ दिया, जिसे पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।
गुरुग्राम के एक होटल में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या. हत्या के बाद मॉडल की लाश को आरोपी बीएमडब्ल्यू (BMW Car) में लेकर भाग गए. देखें कैसे लाश को कमरे से बाहर लाया गया. #Gurugram #Divyapahuja #Modelmurder @gurgaonpolice pic.twitter.com/Kn75En9nFp
— Sunil Maurya (@smaurya_journo) January 3, 2024
मर्डर के 13 दिन बाद मिला नहर से शव
पुलिस के अनुसार, दिव्या पाहुजा का शव 2 जनवरी को हत्या के 11 दिन बाद बरामद हुआ। पुलिस ने शव का सुराग देने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की थी, लेकिन इस बीच एक हत्यारोपी कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ा गया तो शव के बारे में खुलासा हो गया। अब शव को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस मामले में अब तक 4 आरोपियों को पकड़ चुकी है। होटल मालिक अभिजीत सिंह, जिसने गोली मारी मुख्य आरोपी है। होटल कर्मी हेमराज और अभिजीत की गर्लफ्रेंड मेघा, जिसने वारदात में इस्तेमाल हथियार और दिव्या का सामान छिपाया था। बलराज गिल, जिसने शव को नहर में फेंका। रवि बांगा फरार है।