Haryana Dilbag Singh ED Raid Update: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। INLD नेता दिलबाग सिंह के घर से अलीबाबा का खजाना मिला है। ED की रेड में करीब 5 किलो सोना, शराब की 100 बोतलें, 5 करोड़ कैश, मेड इन जर्मनी हथियार और उनके जिंदा कारतूस मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई कोर्ट के आदेशों पर अवैध खनन मामले में की गई है। हालांकि मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड कल सुबह से ही चल रही है, जिस वजह से प्रदेशभर के खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन बड़ी कामयाबी यमुनानगर के पूर्व विधायक और इनेलो नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों पर रेड में मिली। वहीं ED अधिकारी दिलबाग सिंह, उसके परिवार, करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ भी कर रहे हैं।
Directorate of Enforcement (ED) recovered illegal foreign-made arms, more than 100 liquor bottles & 5 crore cash and other materials have been recovered including several properties in India & abroad from Dilbag Singh Ex-MLA & his associate’s premises: ED#ED #RAID pic.twitter.com/arEF3qDfKd
— ATUL AWASTHI (@atul6622) January 5, 2024
---विज्ञापन---
दस्तावेज खंगाले, पूछताछ और जब्ती की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह चंडीगढ़ से ED की टीमें अवैध खनन मामले में एक्शन मोड में आते हुए हरियाणा पहुंची और खनन कारोबारियों के यहां छापामारी की। सबसे पहले यमुनानगर में इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर छापा मारा गया। इस दौरान मिले कैश और हथियारों को देखकर टीमें चौंक गई। रातभर कैश गिनने का काम चलता रहा। आज सुबह अधिकारियों ने मीडिया को कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। सूत्रों के मुताबिक, खनन से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। 300 जिंदा कारतूस, बंदूकें और राइफलें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इनेलो नेता की देश-विदेश में चल और अचल संपत्ति से जुड़ा रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंट भी कब्जे में लिए गए हैं।
STORY | Foreign-made weapons, about 300 cartridges, Rs 5 crore cash and more than 100 liquor bottles have been recovered during searches conducted by the Enforcement Directorate against former INLD MLA Dilbag Singh and his associates in Haryana’s Yamunanagar, official sources… pic.twitter.com/Lj8DLvmPmk
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2024
चंडीगढ़-मोहाली समेत 4 शहरों में छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन मामले में ED की छापेमारी हरियाणा के यमुनानगर, फरीदाबाद, सोनीपत और करनाल में चल रही है। पंजाब के मोहाली जिले और चंडीगढ़ में भी कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर ईडी टीम ने रेड मारी। करनाल के सेक्टर-13 में भाजपा नेता मनोज वधवा के घर रेड चल रही है। यमुनानगर में मनोज वधवा का खनन कारोबार है, जहां उनके ऑफिसों में जाकर ईडी की टीमों ने दस्तावेज खंगाले।
In Haryana illegal mining case, the Enforcement Directorate is carrying out searches at premises linked to Congress leader Surender Panwar and former INLD legislator Dilbag Singh. Raids are underway at 20 locations in Yamuna Nagar, Sonipat, Mohali Faridabad, Chandigarh and Karnal… pic.twitter.com/N6ukp1yZT2
— ANI (@ANI) January 4, 2024