---विज्ञापन---

5KG सोना, शराब की 100 बोतलें, 5 करोड़ कैश और हथ‍ियार; नेताजी के घर से म‍िला अलीबाबा का खजाना

Dilbag Singh ED Raid Update: हरियाणा में इनेलो नेता दिलबाग सिंह के घर चल रही ED की रेड में अलीबाबा का खजाना मिला है, आप भी देखिए...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 5, 2024 11:15
Share :
Cash Arms Found From House
Cash Arms Found From House

Haryana Dilbag Singh ED Raid Update: हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है। INLD नेता दिलबाग सिंह के घर से अलीबाबा का खजाना मिला है। ED की रेड में करीब 5 किलो सोना, शराब की 100 बोतलें, 5 करोड़ कैश, मेड इन जर्मनी हथियार और उनके जिंदा कारतूस मिले हैं, जिन्हें जब्‍त कर लिया गया है। कार्रवाई कोर्ट के आदेशों पर अवैध खनन मामले में की गई है। हालांकि मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड कल सुबह से ही चल रही है, जिस वजह से प्रदेशभर के खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ था, लेकिन बड़ी कामयाबी यमुनानगर के पूर्व विधायक और इनेलो नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों पर रेड में मिली। वहीं ED अधिकारी दिलबाग सिंह, उसके परिवार, करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ भी कर रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

दस्तावेज खंगाले, पूछताछ और जब्ती की कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह चंडीगढ़ से ED की टीमें अवैध खनन मामले में एक्शन मोड में आते हुए हरियाणा पहुंची और खनन कारोबारियों के यहां छापामारी की। सबसे पहले यमुनानगर में इनेलो नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर छापा मारा गया। इस दौरान मिले कैश और हथियारों को देखकर टीमें चौंक गई। रातभर कैश गिनने का काम चलता रहा। आज सुबह अधिकारियों ने मीडिया को कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया। सूत्रों के मुताबिक, खनन से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। 300 जिंदा कारतूस, बंदूकें और राइफलें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। इनेलो नेता की देश-विदेश में चल और अचल संपत्ति से जुड़ा रिकॉर्ड और डॉक्यूमेंट भी कब्जे में लिए गए हैं।

 

चंडीगढ़-मोहाली समेत 4 शहरों में छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, अवैध खनन मामले में ED की छापेमारी हरियाणा के यमुनानगर, फरीदाबाद, सोनीपत और करनाल में चल रही है। पंजाब के मोहाली जिले और चंडीगढ़ में भी कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी सुरेश त्यागी के घर ईडी टीम ने रेड मारी। करनाल के सेक्टर-13 में भाजपा नेता मनोज वधवा के घर रेड चल रही है। यमुनानगर में मनोज वधवा का खनन कारोबार है, जहां उनके ऑफिसों में जाकर ईडी की टीमों ने दस्तावेज खंगाले।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 05, 2024 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें