राहुल जाखड़, अंबाला
अंबाला में एक बार फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी है। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना अंबाला छावनी के चंदपुरा इलाके की है जहां विशु पुत्र धर्मचंद, जो कि आलू गोदाम सुभाष पार्क का रहने वाला है, पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गंभीर रूप से घायल विशु को तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे PGI रेफर कर दिया गया।
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही महेश नगर थाना पुलिस और डीएसपी रमेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। लेकिन सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि पुलिस को पहले तो यह पता ही नहीं चल पाया कि गोली कहां चली और किसने चलाई। डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली लगी है और उसे PGI रेफर किया गया है। इसके बाद पुलिस ने चंदपुरा इलाके में छानबीन शुरू की, लेकिन अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
बदमाशों के बढ़ते हौसले
अंबाला में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं और अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इस घटना से इलाके के लोगों में डर का माहौल बन गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है, जिससे आए दिन ऐसी वारदातें हो रही हैं।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और इस मामले का खुलासा किया जाएगा। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है और इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल कर पाती है।