Arvind Kejriwal Rally Jind Haryana: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को हरियाणा के जींद में जनसभा को संबोधित किया। ‘बदलाव जनसभा’ को संबोधित कर केजरीवाल ने जनता से राज्य में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी बिजली 24 घंटे मुफ्त कर दी जाएगी। इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली-पंजाब में बिजली के जीरो बिल की कॉपी दिखाई। उन्होंने कहा कि AAP के अलावा कोई और पार्टी की सरकार 24 घंटे फ्री बिजली नहीं दे सकती।
नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दें
उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खट्टर साहब हमारे युवाओं को मरने के लिए इजराइल भेज रहे हैं। वे यदि नौकरी नहीं दे सकते तो कुर्सी छोड़ दें। केजरीवाल ने आगे बताया कि AAP सरकार ने दो साल में पंजाब में 42 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने वादा किया कि हम वैसे ही हरियाणा में भी नौकरियां देकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हम स्कूल-अस्पताल ठीक करने के साथ ही भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं।
Delhi CM @ArvindKejriwal ‘बदलाव जनसभा’ में जमकर गरजे 🔥
हरियाणा के युवा जब मुख्यमंत्री Khattar साहब से नौकरी माँगने गये
---विज्ञापन---तो ये उन्हें Israel मज़दूरी करने भेज रहे हैं, जहां युद्ध चल रहा है
खट्टर साहब, आप हरियाणा के बच्चों को यहाँ नौकरी नहीं दे सकते तो इस्तीफ़ा दे दो… pic.twitter.com/2Ml13utiPw
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
केजरीवाल ने आगे कहा कि हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए ये लोग मुझे जेल भेजना चाहते हैं। इन्होंने सभी एजेंसियां को मेरे पीछे लगा रखा है- जैसे मैं कोई आतंकवादी हूं। इन्होंने तो घर में महंगाई का आतंक फैला रखा है। केजरीवाल के साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी जनसभा को संबोधित किया।
BJP मुझे इसलिए जेल भेजना चाहती है, क्योंकि –
🔷हम School-Hospitals ठीक करना चाहते हैं
🔷हम मुफ़्त इलाज करना चाहते हैं
🔷हम मुफ़्त बिजली देना चाहते हैं
🔷हम भ्रष्टाचार ख़त्म करना चाहते हैं– CM @ArvindKejriwal #JindBadlaavJansabha pic.twitter.com/o2UCgkNGgx
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2024
आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा संगठन
केजरीवाल ने आगे कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का सबसे बड़ा संगठन है। इतना बड़ा संगठन तो भाजपा, कांग्रेस और जेजेपी का भी नहीं है। AAP के हर वार्ड में 15-20 लोगों की कमेटी तैयार हो चुकी है। केवल छह माह के अंदर पूरे हरियाणा में AAP के सवा लाख से अधिक पदाधिकारी बन गए हैं।
हरियाणा के लोगों ने 75 साल में सभी पार्टियां देख लीं
केजरीवाल ने कहा- हरियाणा के लोगों ने 75 साल में सभी पार्टियां देख ली हैं। ये सब बस अपना घर भरने में लगी हैं। इसलिए आज आम आदमी का भरोसा आम आदमी पार्टी पर है। हरियाणा के लोग जब दिल्ली और पंजाब जाते हैं तो वहां की जनता को बहुत खुश देखते हैं। इसलिए अब हरियाणा भी बड़ा बदलाव मांग रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं इंजीनियर और पढ़ा-लिखा हूं। मेरी डिग्री भी असली है। मुझे करना आता है। मैं बिजली भी 24 घंटे कर दूंगा और बिजली का बिल जीरो कर दूंगा। इसलिए इस बार पढ़े-लिखे को वोट देना।
ये भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान का NDA पर तंज, कहा- भाजपा की आंधियों को कह दो कि औकात में रहें