चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली गांव निवासी महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे हैं और उसकी पूर्ति न होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने ससुराल वालों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
अभी पढ़ें – स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, नजारा देख उड़ गए होश
शादी के दूसरे दिन से ही प्रताड़ित करते थे
दरअसल पीड़ित महिला की शादी फरवरी 2021 में बापौली सोनीपत निवासी साहिल से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुर सोने की अंगूठी की मांग कर रहे थें वहीं पति बाइक देने को लेकर दबाव बना रहा था। मांग पूरी न होने पर घर वाले शादी के दूसरे दिन से ही पीड़िता को पीट रहे थे। वहीं महिला के पति ने उसे धमकी भी दी कि या तो वह बाइक दे या फिर तलाक देदे।
इकलौता बेटा है,इसलिए बाइक तो देनी पड़ेगी
पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले ने दहेज में बाइक न लाने का ताना दिया गया। ससुरालियों ने कहा कि बाइक न देकर उनकी नाक कटवा दी है, क्योंकि उनका इकलौता बेटा है। धमकी भी दी कि बाइक तो देनी ही होगी, नहीं तो घर नहीं बसने देंगे। वहीं ससुर ने भी सोने की अंगूठी नहीं देने का ताना दिया। वहीं पीड़िता ने ससुरालियों से कहा कि उसके परिजन बहुत गरीब हैं। उन्होंने शादी में काफी खर्च कर दिया है। इस बात को सुनने के बाद ससुराल वाले आग बबूला हो गए। उन्होंने पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया और मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी भी दे दी।
अभी पढ़ें – MP: आवारा गौवंश बन रहे मुसीबत, जिला प्रशासन ने जारी किया ये समाधान
पीड़िता का कराया गर्भपात
ससुराल वालों पर लालच इस कदर हावी हो गया कि उन्होंने सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए पीड़िता का गर्भपात भी करवा दिया। जब नवविवाहिता 2 महीने के गर्भवती हुई तो उसे जबरन गर्भनिरोधक गोलियां खिलाई गई। गर्भपात कराने के बाद ससुरालियों ने कहा कि बाइक के साथ ही जिंदगी आगे बढ़ाने की सोच रखना। वहीं पीड़िता के मुताबिक ससुराल वाले उससे दिन-रात काम करवाते थे। भरपेट खाना भी नहीं देते थे, जिससे वह बीमार हो गई। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि ससुरालियों ने उसके गहने अपने पास रख लिए हैं और उसे घर से निकाल दिया है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें