---विज्ञापन---

हनुमानगढ़: साधु चेतनदास की हत्या के मामले में संगरिया पुलिस का 24 घंटे में खुलासा, आरोपी जसवीर सिंह गिरफ्तार

के जे श्रीवत्सन, हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले के भाखरावाली गांव में बुधवार को साधु चेतनदास की हत्या के मामले में संगरिया पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सीआईडी सीबी की टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 18, 2022 21:32
Share :
hanumangarh

के जे श्रीवत्सन, हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिले के भाखरावाली गांव में बुधवार को साधु चेतनदास की हत्या के मामले में संगरिया पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सीआईडी सीबी की टीम ने डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया।

जादू-टोना का विवाद
डॉग स्क्वाड ने शौचालय की कुई की ओर इशारा किया, जिस पर कुई की तलाशी ली गई तो वहां हत्या में इस्तेमाल तलवार बरामद हुई। इसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इस मामले में जादू-टोना के विवाद में हत्या की बात सामने आई है। संगरिया पुलिस हत्यारोपी जसवीर सिंह से पूछताछ में जुटी है।

---विज्ञापन---

क्या है मामला
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना इलाके में स्थित भाखरावाली गांव में साधु चेतन दास की मंगलवार रात को निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। साधु का शव उनकी कुटिया में दरवाजे पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। शरीर पर चोटों के निशान भी मिले थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 18, 2022 09:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें