ठाकुर भूपेंद्र सिंह, गुजरात
वलसाड जिले के उमरगाम के सोलसुम्बा क्षेत्र में एक परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या की घटना सामने आई है। पति, पत्नी और मात्र दो साल के मासूम बच्चे की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए गहराई से जांच शुरू कर दी है। ये घटना वलसाड जिले के उमरगाम के बाहरी इलाके में स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट की है।
अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर सुबह काफी देर तक एक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और अंदर से आवाज देने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पड़ोसियों और मृतकों के परिचितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर हर कोई चौंक गया।
फांसी से झूल रहा था शव, पुलिस अभी नहीं कर रही ज्यादा जानकारी शेयर
घर के अंदर पूरा परिवार मृत अवस्था में मिला। परिवार के मुखिया शिवम विश्वकर्मा, उनकी पत्नी आरती और उनका दो साल का मासूम बच्चा मृत पाए गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। 28 वर्षीय शिवम विश्वकर्मा फांसी के फंदे पर लटके मिले, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे की लाश भी घर में ही पाई गई। सूचना मिलने पर वलसाड जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उमरगाम पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची थी।
झांसी का रहने वाला है परिवार
जांच में सामने आया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ पता नहीं लगा है। लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से परिवार बाहर कम देखा गया और कुछ परेशान सा लग रहा था। पुलिस ने पड़ोसियों और मृतक के परिचितों से पूछताछ शुरू की है। शुरूआती पूछताछ में पता चला की नीलकंठ अपार्टमेंट में रहने वाला यह परिवार मूल रूप से झांसी का रहने वाला था।
पड़ोसियों और परिचितों के अनुसार शिवम ने किया था बड़ा निवेश
पड़ोसियों के अनुसार शिवम विश्वकर्मा उमरगाम की एक कंपनी में काम करते थे और उनका पड़ोसियों से अच्छे संबंध थे। वे एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और सभी के साथ घुल-मिलकर रहते थे। हालांकि, पड़ोसियों और परिचितों के अनुसार शिवम ने फॉरेक्स निवेश (Forex Investment) में बड़ा पैसा लगाया था, जिससे वे पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे।
आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा
पुलिस को संदेह है कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया होगा। इस मामले में पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता लगाया जा सके। मृतक शिवम के एक मित्र के अनुसार, उनका फॉरेक्स मार्केट में बड़ा निवेश था, लेकिन हाल ही में वैश्विक बाजार में भारी मंदी के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था।