---विज्ञापन---

करोड़ों की गाड़ी भी सेफ नहीं! खड़ी Land Rover Defender में अचानक लगी आग? वीडियो वायरल

Gujarat News: गुजरात के वडोदरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार जलती दिख रही है। कार घर के बाहर खड़ी थी। अचानक इसमें आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 16, 2024 22:51
Share :
Land Rover Defender car

Vadodara News: गुजरात के वडोदरा शहर में घर के बाहर खड़ी एक लग्जरी लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) कार में अचानक आग लग गई। घटना करेलीबाग इलाके की बताई जा रही है। अचानक आग लगने के बाद लोग भी हैरान रह गए। इलाके में लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट कर लोग पूछ रहे हैं कि आजकल करोड़ों की कारें भी सेफ नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:135 लोगों की हत्या के आरोपी का राजकोट में सम्मान, लोगों ने लड्डुओं से तौला; जानें मामला

---विज्ञापन---

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में एकदम आग लगी, जो कुछ ही मिनटों में विकराल हो गई। आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुएं को देख आसपास के लोग मौके पर जुट गए। कई लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया गया। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने भी मौके पर आकर लोगों से पूछताछ की।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by News24 India (@news24official)

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं

अधिकारियों के अनुसार जांच की जा रही है कि आग क्यों लगी? फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लैंड रोवर डिफेंडर एक प्रीमियम SUV मानी जाती है, जिसकी कीमत लाखों रुपये से शुरू होती है। बताया जा रहा है कि इस कार की शुरुआती कीमत 91.80 लाख से शुरू होती है। वहीं, एक्स शोरूम तक यह कार 2.30 करोड़ तक खरीदी जा सकती है। यह कार काफी मजबूत मानी जाती है, जिसको बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें:सास, बहू और साजिश… पत्नी ने किया था इंस्पेक्टर की मां का कत्ल, पुलिस को बताई थी ये कहानी… ऐसे खुला राज

हरियाणा के पानीपत में स्काईलार्क रिसोर्ट के सामने फ्लाईओवर की नीचे खड़ी कार में भी आग लग गई थी। इसी महीने की शुरुआत में मामला सामने आया था। पास में और कारें भी खड़ी थीं। लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय रहते इस पर काबू पा लिया था। लग्जरी कार में आग देख मौके पर भीड़ जुट गई थी। आग पास कूड़े के ढेर में लगी थी, जिसने कार को भी चपेट में ले लिया था।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 16, 2024 10:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें