Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सूरत में ट्रेन पलटाने का प्रयास, डिंडोली में पटरी पर रखा लोहे का चैनल

Surat News: सूरत के डिंडोली इलाके में ट्रेन की पटरी पर लोहे की चैनल रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई हैं. ट्रेन के नीचे चैनल फंस जाने पर ट्रेन के पायलट ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी.

रेलवे ट्रेक पर मिला लोहा का चैनल

Surat News: सूरत के डिंडोली इलाके में ट्रेन की पटरी पर लोहे की चैनल रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई हैं. ट्रेन के नीचे चैनल फंस जाने पर ट्रेन के पायलट ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ के चलते ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी गई और एक बड़ा हादसा टल गया। अब सवाल यह उठता है कि आखिर रेलवे ट्रैक पर यह लोहे का चैनल कैसे आया?

रेलवे पटरी पर मिला लोहे का चैनल

सूरत के डिंडोली इलाके में गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. रेलवे ट्रैक पर लोहे का किसी ने लोहे का एक चैनल रखकर ट्रेन को पलटने का प्रयास किया गया, गनिमत रही कि ट्रेन धीमी होने के कारण लोहे के चैनल के कारण हादसा नहीं हुआ. इस दौरान ट्रेन के पायलट ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और मौके से लोहे के चैनल को कब्जे में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

---विज्ञापन---

इससे पहले भी किए गए ट्रेन पलटाने का प्रयास

देश में इस साल पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुकें है. जिनमें रेलवे ट्रेक पर कहीं ड्रम रखा मिला तो कहीं अन्य वस्तु रखे मिले थे. गनिमत रही की ट्रेन के पायलट की सूझबूझ के चलते हादसे टल गए. इससे पहले इसी साल जनवरी माह में हरियाणा के पानीपत में रेल की पटरी पर 20 फुट लोहे का एंगल मिला था. इसके बाद मई माह में यूपी के जौनपुर में भी रेलवे पटरी पर एक ड्रम मिला था. इसके बाद यूपी के दिंल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर बलवा-शामली के बीच रेलवे पटरी पर सिमेंट के कट्टे और लोहे के पाइप बरामद हुए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर रखे लोहे के टुकड़े, यूपी में ट्रेन को पलटाने की साजिश


Topics:

---विज्ञापन---