---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में 2036 समर ओलंपिक को लेकर तैयारी तेज; क्या है 22,878 करोड़ का मास्टर प्लान?

गुजरात सरकार साल 2036 में होने वाले समर ओलंपिक मेजबानी को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 22,878 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान बनाया गया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 28, 2025 12:10
Gujarat Summer Olympics 2036

गुजरात में समर ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ओलंपिक की मेजबानी की दौड़ में गुजरात के स्थान सुरक्षित करने राज्य सरकार काफी बड़े स्तर पर कर रही है। गुजरात का शहरी विकास विभाग की तरफ से ओलंपिक 2036 के लिए अहमदाबाद और गांधीनगर के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 22,878 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान बनाया है। हाल ही में इसको लेकर उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में वर्ल्ड लेवल पर स्पोर्ट इवेंट को होस्ट करने के लिए एक बड़े वित्तीय रोडमैप के बारे में बताया गया है।

---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का मॉर्डनाइजेशन

ओलंपिक गेम्स के लिए गैर-आयोजन समिति (OCOG) का बजट 16,060 करोड़ से लेकर 22,878 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया है। इसमें डायरेक्ट ऑपेरिंग कॉस्ट को शामिल नहीं किया गया है। सरकारी अनुदान और कॉर्पोरेट प्रायोजन सहित अलग-अलग सोर्स से मिलने वाले पैसो का इस्तेमाल मौजूदा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मॉर्डनाइजेशन, नए मैदानों के निर्माण और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किया जाएगा।

IIT गांधीनगर का रेनोवेशन

समीक्षा बैठक में अहमदाबाद 2036 की तैयारी रिपोर्ट की बात हुई। इस रिपोर्ट के अनुसार 11,020 करोड़ रुपये से लेकर 15,558 करोड़ रुपये के बीच का एक बड़ा हिस्सा अहमदाबाद और गांधीनगर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने के लिए आवंटित किया जाएगा। इसमें 2,190 करोड़ से 3,300 करोड़ रुपये की लागत से IIT गांधीनगर का रेनोवेशन किया जाएगा। इसके अलावा राइफल क्लब शूटिंग रेंज और असोसिएटेड सुविधाओं जैसी जगहों के रिडेवलपमेंट पर 3,456 करोड़ से 4,914 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: मानसून से पहले पूरा होगा गुजरात के भारज रेलवे ब्रिज का काम; अधिकारियों ने दी जानकारी

विकसित होगा मास्टर प्लान

इसके अलावा राज्य में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए एक मास्टर प्लान विकसित किया जा रहा है। इसमें मोटेरा में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास लगभग 650 एकड़ में फैली सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, ओलंपिक विलेज समेत कई सुविधाएं शामिल हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 28, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें