---विज्ञापन---

गुजरात

‘BJP से मिले कांग्रेसियों को पार्टी से बाहर करें’, राहुल गांधी ने अहमदाबाद में दिखाए तेवर

Rahul Gandhi on BJP influence: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने पहले दिन अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो प्रकार के नेता हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 8, 2025 13:45
Rahul Gandhi Ahmedabad speech
Rahul Gandhi Ahmedabad speech

Rahul Gandhi Ahmedabad speech: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। उन्होंने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से कांग्रेस गुजरात की सत्ता से बाहर है अब बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी की विचारधारा के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी।

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं एक तो वे हैं जो पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और जनता के लिए काम कर रहे हैं। दूसरे लोग वे हैं जो बीजेपी से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को अलग करना जरूरी है, जो कांग्रेस के नाम पर पार्टी में शामिल हैं, लेकिन जनता का सम्मान काम नहीं कर रहे, और बीजेपी की मदद कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

संगठन को मजबूत करने की जरूरत

कांग्रेस सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है। संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। जब तक कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगी तब तक गुजरात की जनता पार्टी को चुनाव में समर्थन नहीं देगी। उन्होंने एकजुट होकर कार्यकर्ताओं से जनता की सेवा में जुटने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ेंः मायावती के फैसलों में कहां खड़े हैं सतीश चंद्र मिश्रा? पाॅलिटिकल एक्सपर्ट से समझें

---विज्ञापन---

कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि गुजरात इस समय फंसा हुआ है। उन्होंने महात्मा गांधी और सरदार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की नींव इन्हीं महान नेताओं ने रखी। गुजरात के युवा, किसान और महिलाओं के लिए वे यहां आए हैं उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस में बब्बर शेर हैं लेकिन पीछे चेन लगी हुई है वे बंधे हैं। हमें जनता से रिश्ता बनाने के लिए 30-40 लोगों को निकालना पड़े तो ये भी करेंगे। कांग्रेस के नेताओं के मन में कांग्रेस होनी चाहिए। अगर उनका हाथ कटे तो कांग्रेस का खून निकलना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः होली पर मुस्लिमों को सलाह देने वाले CO हनुमान जी की सेवा करते आए नजर, सामने आया Video

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 08, 2025 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें