City Bus Service In Surendranagar: सुरेंद्रनगर में पिछले 17 साल से बंद पड़ी सिटी बस सेवा फिर से शुरू होने जा रही है। ये फैसला सुरेंद्रनगर नगर पालिका ने लिया है। झालावाड़वासियों को सुलभ और सस्ती परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से सिटी बस सेवा फिर से होने जा रही है। यह सिटी बस शहर के 8 अलग-अलग रूटों पर चलनी है। जिसमें रक्षाबंधन तक बहनों को मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया गया है। इस सिटी बस सेवा के तहत वडवान, रतनपर, जोरावरनगर समेत 8 रूट तय किए गए हैं।
नगर पालिका ने लिया फैसला
जब झालावाड के लोग शहर में सिटी बस सेवा दोबारा शुरू करने को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं, तो लोगों की मांग को देखते हुए नगर पालिका की ओर से यह फैसला लिया गया है। अब सुरेंद्रनगरवासियों की सिटी बस की चाहत खत्म हो जाएगी। दरअसल, 17 साल से सिटी बस के बिना परेशानी झेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गुजरात में ड्रैगन फ्रूट की खेती पर किसानों को सरकार देगी 3 लाख रुपये, जानें योजना के लाभ
ये भी पढ़ें- मिलिए सूरत की हिरल जघानी से, जिन्होंने घर बैठे शुरू किया बिजनेस, अब महीने का कमाती हैं 50 हजार
ये भी पढ़ें- ‘नरेंद्र मोदी-अमित शाह ने विकास की राजनीति का इतिहास रचा’ तिरंगा यात्रा में बोले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल