---विज्ञापन---

मिलिए सूरत की हिरल जघानी से, जिन्होंने घर बैठे शुरू किया बिजनेस, अब महीने का कमाती हैं 50 हजार

Gujarat Hiral Jaghani Start a Business From Home: गुजरात के सूरत शहर की रहने वाली हिरल जघानी ने अपने घर से डिजाइनर कपड़ों का बिजनेस शुरू किया, जिससे वह आज हर महीने 50,000 रुपये से ज्यादा कमाती हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Aug 13, 2024 17:43
Share :
Gujarat Hiral Jaghani Start a Business From Home

Gujarat Hiral Jaghani Start a Business From Home: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य सरकार की ये कोशिशे अब रंग ला रही है और प्रदेश की ज्यादातर महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर खड़े होकर काम कर रही हैं। फिलहाल गुजरात में महिलाओं का गृह उद्योग काफी अच्छे से विकास कर रहे हैं। ऐसी एक महिला का सूरत शहर की है, जिन्होंने अपनी ढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने के बजाय घरेलू उद्योग विकसित किया। अब वह इससे हर महीने 50,000 रुपये कमाती हैं।

ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की जगह शुरू किया बिजनेस

सूरत की एक हाउस वाइफ हिरल जघानी अपने घर पर रहकर परिवार और बच्चों की देखभाल करते हुए हर महीने 50,000 रुपये से अधिक कमाती हैं। हिरल जघानी घर पर अपने पारंपरिक कला का काम करती हैं। उन्होंने BA ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी नहीं की और अपने कलात्मक कौशल बढ़ाते हुए व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया। हिरल जघानी पिछले 12 सालों से आरी वर्क, थ्रेड वर्क, मिरर वर्क जैसे अलग-अलग तरह के डिजाइनर कपड़े बना रही हैं। लोग उनके डिजाइन को पसंद करते हैं क्योंकि उनके काम करने के विचार आधुनिक फैशन के अनुरूप हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डैम में पानी छोड़ने को लेकर विधायक महेश कासवाला ने जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र, कही ये बात

एक दिन में होती है इतनी कमाई

भारत सरकार के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने पूरे भारत के फैमस हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट कारीगरों समेत वस्तुओं के साथ, हुन्नर ऑफ इंडिया के साथ अडाजण में एक शोरूम-सह-बिक्री केंद्र खोला है। इसमें हिरलबेन ने अपना स्टॉल लगाया है। सरकार द्वारा उनके लगाए गए स्टॉल पर काफी बिक्री हुई है। इन दिनों उनकी हर दिन करीब कम से कम 5000 रुपये की खरीदारी हो रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Aug 13, 2024 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें