---विज्ञापन---

Gujarat News: ऊना में दो गुटों में झड़प, पथराव के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

ऊना से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टःगिर सोमनाथ जिले के ऊना कस्बे में शनिवार को रामनवमी पर लोगों को भड़काने और अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाले एक कथित नफरत भरे भाषण के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस द्वारा शनिवार को दोनों समुदायों के सदस्यों को शांत करने के प्रयास विफल रहे और इसके बजाय […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 2, 2023 13:57
Share :

ऊना से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्टःगिर सोमनाथ जिले के ऊना कस्बे में शनिवार को रामनवमी पर लोगों को भड़काने और अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाले एक कथित नफरत भरे भाषण के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
पुलिस द्वारा शनिवार को दोनों समुदायों के सदस्यों को शांत करने के प्रयास विफल रहे और इसके बजाय कस्बे के कुछ इलाकों में पथराव हुआ।

दरअसल रामनवमी के अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया था जिसमे काजल हिंदुस्तानी नाम की महिला द्वारा मुस्लिम समुदाय को लेकर विवादित बयान दिए गए थे जिसके बाद ऊना में माहौल खराब हुआ और काजल हिंदुस्तानी के बयान को लेकर बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए और उनके बयान काे लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।

मीटिंग में बाद हुआ पथराव

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए दोनों समुदायों के नेताओं ने शांति स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद शाम को फिर एक बार सर्किट हाउस में दोनों समुदाय के सामाजिक और राजनीतिक नेताओं ने शांति स्थापित करने के लिए मीटिंग की।

हालांकि मीटिंग के कुछ घंटों बाद ही शाम को ऊना शहर कुंभारवाडा इलाके में दो गुट आमने-सामने आ गए और उसके बाद भारी पथराव भी हुआ। मामले में बड़ी तादाद में संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया।

एसपी बोले – कार्रवाई करेंगे

इस पूरे मामले को लेकर एसपी पाल शेषमा ने बताया कि काजल हिंदुस्तानी के बयान के बाद मामला गरमाया था हालांकि इसके बाद शांति समिति की मीटिंग करके इलाके में शांति स्थापित करने का प्रयास किया गया। हमारी ओर से मुस्लिम समुदाय के लोगों को यह भी कहा गया है कि यदि आप एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं तो काजल हिंदुस्तानी के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकते है हम कार्यवाही करेंगे।

First published on: Apr 02, 2023 01:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें