Gujarat Fire Breaks Update: देश का टेक्सटाइल हब माने जाने वाले गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हो गया। सूरत के शिव शक्ति कपड़ा बाजार में बीते दिन भीषण आग लग गई। मार्केट में देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया। इस घटना ने पूरे मार्केट में हड़कंप मचा दिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद भी पिछले 24 घंटे से यहां आग धधक रही है। इस आग की चपेट में आकर बाजार का 50 प्रतिशत हिस्सा जलकर खाक हो गया है। इस आग से लगभग 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
#WATCH | Gujarat: On Surat’s Shiv Shakti Textile stores fire incident, Anupam Singh Gehlot, Surat Police Commissioner, says, “Fire broke out at Surat’s Shiv Shakti Textile market on 25th February late at night. Since then, we have been trying to control the fire. Because of… pic.twitter.com/AzCOZQtoZe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 27, 2025
आधी से ज्यादा दुकानें जलकर खाक
अधिकारियों ने बताया कि सूरत के शिव शक्ति कपड़ा बाजार में बुधवार सुबह लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि इस आग में बाजार की आधी से ज्यादा दुकानें जल गईं। उन्होंने बताया कि इस इमारत में 800 से ज्यादा दुकानें हैं। इसके अलावा, अधिकारियों ने क्षेत्र को सील कर दिया है और ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
चुनौती है बिल्डिंग की आग बुझाना
चीफ फायर फाइटर ऑफिसर बसंत कुमार पारिख ने कहा कि बिल्डिंग के अंदर का तापमान बहुत ज़्यादा है, जिससे आग बुझाने में बहुत ही ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो रहा है। हालत ऐसी है कि फायर ब्रिगेड की टीम भी अंदर जाने की स्थिति में नहीं है। इमारत की अस्थिर संरचना के कारण आग बुझाने का काम बाहर से किया जा रहा है। हम हाइड्रोलिक प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और बाहर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लगभग 50 प्रतिशत स्टोर में आग लग गई है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: महाशिवरात्रि पर गुजरात के लिए IMD का येलो अलर्ट; भीषण गर्मी की चेतावनी
पूरे इलाके को किया सील
वहीं, पुलिस उपायुक्त (DCP) भागीरथ गढ़वी ने ANI से कहा कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है तथा स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कई टीमें काम कर रही हैं। DCP गढ़वी ने बताया कि शिव शक्ति कपड़ा मार्केट में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमें लगी हुई हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है। बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक न हो, इसके लिए काम किया जा रहा है। सभी टीमें यहां तैनात हैं। यहां और भी दुकानें हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस यहां मौजूद है। शिव शक्ति मार्केट में 800 दुकानें हैं, सभी दुकानें बंद हैं, आसपास के बाजारों की दुकानें भी बंद कर दी गई हैं।