---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के द्वारका में बड़ा हादसा, गोमती नदी में 7 लोग डूबे

Gujarat News: गुजरात के द्वारका में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा कि द्वारका की गोमती नदी में 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में चार युवक और तीन युवितयां हैं। पढ़ें ठाकुर भूपेंद्र सिंह पूरी रिपोर्ट।

Author By: News24 हिंदी Updated: Jun 5, 2025 18:16
Gujarat News, Gomti river, Latest News, गुजरात खबर, गोमती नगर, ताजा खबर
गोमती नदी में 7 लोग डूबे

Gujarat News: गुजरात के द्वारका में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा कि द्वारका की गोमती नदी में 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में चार युवक और तीन युवितयां हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि समुद्र में करंट के कारण गोमती नदी में पानी का प्रवाह बढ़ गया था, जिससे ये हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने की थी बचाने की कोशिश

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम ने डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर डूबते हुए लोगों को बचाने की कोशिश की थी। इस दौरान इस घटना में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

---विज्ञापन---

प्रशासन की लापरवाही उजागर

लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस घटना के बाद क्या कदम उठाता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 05, 2025 05:17 PM