केंद्र सरकार ने देश के राष्ट्रीय राजमार्गों और अलग-अलग एक्सप्रेसवे पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करके नागरिकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश के अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर 501 वेसाइड अमेनिटीज (WSA) के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिनमें गुजरात में 56 वेसाइड अमेनिटीज शामिल हैं। इस मंजूरी से गुजरात का राजमार्ग बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और राज्य के नागरिकों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 501 डब्ल्यूएसए मंजूर किए गए हैं, जिनमें से 94 अभी चल रहे हैं। सरकार का लक्ष्य 2028-29 तक 700 से अधिक WSA स्थापित करना है। गुजरात में 56 Wayside Amenities में से 9 अभी काम कर रही हैं।
वेसाइड अमेनिटीज में क्या मिलेगा?
सड़क किनारे सुविधाओं का मतलब है प्रमुख राजमार्गों पर सड़क के आसपास जरूरी सुविधाओं के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण करना। इनमें जितने भी हाइवे और एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले वाहनों के लिए इन WSAs पर पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन, अच्छा खाना और पीने के पानी की सुविधाएं, शौचालय और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सरकार द्वारा 40 से 60 किलोमीटर की दूरी पर वाटर कंजर्वेशन एरिया में विकसित किए जाएंगे।
व्यापारियों और स्थानीय कारीगरों को मिलेगा बढ़ावा
इन WSAs में छोटे व्यापारियों और स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए विशेष क्षेत्र बनाए जाएंगे। साथ ही, स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए ग्राम हाट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में विकसित किए जा रहे गुजरात के सड़क बुनियादी ढांचे पर इन सुविधाओं के निर्माण से राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
गुजरात सरकार का यह फैसला राज्य के सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। वेसाइड एमेनिटीज के विकसित होने से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- गुजरात की गिफ्ट सिटी में बनेगा IIFT नई दिल्ली का ऑफ-कैंपस केंद्र, शिक्षा मंत्रालय का ऐलान