---विज्ञापन---

गुजरात

7-8 गाड़ियों का काफिला, ‘हीरो’ की तरह वेलकम… सूरत जेल से रिहा हुए कुख्यात के स्वागत का वीडियो वायरल

Gangster Ashish Chikna Pandey Viral Video: बीते दिनों से सोशल मिडिया पर हत्या, अपहरण, लूट और उगाही जैसे अपराधों में शामिल कुख्यात आरोपी आशीष उर्फ 'चिकना' पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जेल से रिहा होते ही उसका हीरो जैसा स्वागत किया गया.

Author Written By: bhupendra.thakur Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 15, 2025 16:31
Gangster Ashish Chikna Pandey Viral Video
Credit- Social Media

Gangster Ashish Chikna Pandey Viral Video: गुजरात के सूरत शहर से कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हत्या, अपहरण, लूट और उगाही जैसे अपराधों में शामिल कुख्यात गुजसीटोक आरोपी आशीष उर्फ ‘चिकना’ पांडे जेल से रिहा हो गया. जैसे ही आरोपी जेल से बाहर आया, उसका फिल्मी हीरो या बड़े राजनीतिक नेता की तरह स्वागत किया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही आशीष लाजपोर जेल से बाहर आया, उसके साथियों ने उसका पैर छूकर स्वागत किया. इसके बाद काले रंग की कई गाड़ियों के काफिले के साथ सड़क पर रोड शो हुआ.

---विज्ञापन---

आशीष को लेने 7–8 गाड़ियां पहुंची

वीडियो में एक जेल कर्मचारी भी आशीष से हाथ मिलाता नजर आ रहा है, जिससे जेल प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि आशीष को लेने के लिए 7-8 काली स्कॉर्पियो गाड़ियां पहुंची थीं. इनमें बैठकर आशीष ने ‘विक्ट्री’ का साइन भी दिखाया. हालांकि, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मल्टीमाॅडल कार्गाे में अनाथ युवाओं को मिलेगी नौकरी, Air India एसएटीएस देगी ट्रेनिंग

---विज्ञापन---

26 से ज्यादा मामलों में है आरोपी

जानकारी के अनुसार, आशीष पांडे के खिलाफ हत्या, अपहरण, लूट, उगाही और आर्म्स एक्ट समेत 26 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. वह सूरत के कई इलाकों में ‘लालू जालिम’ गैंग के साथ सक्रिय रहा है. इसी कारण उसे गुजसीटोक (गुजरात राज्य में आतंकवाद और संगठित अपराधों से निपटने के लिए बनाया गया गुजरात आतंकवाद और संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम कानून) के तहत गिरफ्तार किया गया था. अब उसकी रिहाई के बाद जिस तरह से उसका स्वागत हुआ है, उससे कानून व्यवस्था की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं.

शुरू कर दी है कार्रवाई

बता दें कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच डीवाईएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) डी.पी. भट्ट द्वारा शुरू कर दी गई है. हालांकि, शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि क्या पुलिस प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई कर पाएगा या नहीं?

ये भी पढ़ें- PM Modi @75: ट्रंप-पुतिन से लेकर मेलोनी तक… प्रधानमंत्री मोदी के बारे क्या कहते हैं दुनियाभर के नेता?

First published on: Sep 15, 2025 03:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.