---विज्ञापन---

गुजरात

वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा, नदी में गिरीं 3 गाड़ियां; 11 की मौत

गुजरात के वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। जिस वक्त पुल गिरा, उस पर से कई गाड़ियां गुजर रही थीं। कम से कम 4 गाड़ियां नदी में समा गई हैं। कई लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jul 9, 2025 18:28
Gujarat
वडोदरा में टूटा ब्रिज

गुजरात के वडोदरा मे एक ब्रिज टूट गया है। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में ढह गया। प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय तरह पुल गिरा, उस पर से कई वाहन गुजर रहे थे। कुछ वाहनों के नदी में गिरने की बात भी कही जा रही है।

11 लोगों की मौत, 6 लोग घायल

सामने एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिज के एक हिस्सा पर ट्रक फंसा दिखाई दे रहा है। उसके आगे ब्रिज का हिस्सा टूटा है और पीछे ब्रिज में बड़ी दरार देखी जा सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या लापता हैं। इस घटना में 11 लोगों की मौत भी हो गई है, कम से कम 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

गंभीरा पुल के ढहने पर सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने कहा, “हमें गंभीरा पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।”

वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने कहा कि बचाव अभियान आज सुबह शुरू हुआ। स्थानीय तैराक, नावें और नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। वीएमसी, इमरजेंसी सेवाएं , एनडीआरएफ की टीमें और अन्य प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस दल के साथ यहां मौजूद हैं। बचाव अभियान जारी है। हमने अब तक 9 शव बरामद किए हैं। 5 लोग घायल हैं, छठा घायल अभी-अभी मिला है और उसे चिकित्सा प्रदान की जा रही है।

घायलों की सूची

1. सोनलबेन रमेशभाई पढियार, उम्र 45, ग्राम-दरियापुरा
2. नरेन्द्रसिंह रतनसिंह परमार, उम्र 45, ग्राम-देहवां
3. गणपतसिंह खानसिंह राजुला, उम्र 40, ग्राम-राजस्थान
4. दिलीपभाई रामसिंह पढियार, उम्र 35, ग्राम-नानी शेरडी
5. राजूभाई दुदाभाई, उम्र 30, ग्राम-द्वारका
6. राजेशभाई ईश्वरभाई चावड़ा, उम्र 45, ग्राम-देवपुरा

मृतकों की सूची

1. वैदिक रमेशभाई पढियार, उम्र 45, ग्राम-दरियापुरा
2. नैतिक रमेशभाई पढियार, उम्र 45, ग्राम-दरियापुरा
3. हसमुखभाई महीजीभाई परमार, उम्र 32 वर्ष, ग्राम-माजातान
4. रमेशभाई दलपतभाई पढियार, उम्र 32 वर्ष, ग्राम-दरियापुर
5. वखासिंह मनुसिंह जादव, उम्र 26, ग्राम-कन्हवा
6. प्रवीणभाई रावजीभाई जादव, उम्र 26, ग्राम-उंडेल
7. अज्ञात व्यक्ति
8. अज्ञात व्यक्ति

 

First published on: Jul 09, 2025 09:42 AM