---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में बड़ा हादसा, 4 लोगों की डूबने से गई जान

गुजरात के अमरेली में हादसे की वजह से कई लोगों की मौत हो गई। विभाग की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मौके से 4 शव बरामद किए गए हैं। हादसे के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 6, 2025 06:49
drowning

गुजरात के अमरेली में बड़ा हादसा हुआ है। शेत्रुंजी नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक फायर अधिकारी एचसी गढ़वी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हमें सोमवार रात करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि शेत्रुंजी नदी में चार युवक डूब गए हैं। मौके पर अग्निशमन और आपातकालीन सेवा की दो बचाव टीमें पहुंचीं और 20-25 मिनट तक बचाव अभियान जारी रहा। चार शव बरामद किए गए हैं। शवों को पुलिस विभाग को सौंप दिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। सभी मृतक मीठापुर डुंगरी गांव के रहने वाले थे।

3 मई को गई थी 6 लोगों की जान

इससे पहले 3 मई को गुजरात के साबरकांठा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। हादसे में एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 9 लोग घायल हुए थे। गौरतलब है कि राज्य परिवहन की बस, जीप और एक मोटरसाइकिल आपस में टकरा गए थे। दुर्घटना हिंगटिया गांव के पास घटी थी। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। जीप में सवार अधिकतर लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद घायलों को जिला मुख्यालय हिम्मतनगर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

---विज्ञापन---

फरवरी में भी हुआ था बड़ा हादसा

वहीं, इसी साल फरवरी महीने में गुजरात के डांग जिले में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई थी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं, 35 लोग घायल हुए थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रत्येक मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया था। बताया गया था कि ये यात्री महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर मंदिर से गुजरात के द्वारका के लिए रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में महामारी फैलने का खतरा, बिल्डर पर हुआ एक्शन

यह भी पढ़ें:Noida News: ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, शहर की सड़कों पर अब नहीं लगेगा जाम

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 06, 2025 06:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें