Home Minister Amit Shah in Ahmedabad : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं और वह इसे लेकर समर्पण के साथ काम कर रहे हैं। वह अहमदाबाद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्पेस टेक्नोलॉजी और रक्षा के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। उनका लक्ष्य गरीबों को आत्मनिर्भर बनाना भी है। गरीब वर्ग के लोगों को मोदी सरकार में बहुत फायदा हुआ है। कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे।
आज अहमदाबाद में PM-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों व उनके परिजनों से मुलाकात की।
આજે અમદાવાદમાં પીએમ-સ્વાનિધિ યોજનાના લાભાર્થીઓ અને તેમના પરિવારજનોને મળવાનું થયું.
પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી દ્વારા શરૂ કરવામાં આવેલ આ જનકલ્યાણકારી યોજનાએ ફેરિયા-પાથરણાવાળા વેપારીઓને આર્થિક… pic.twitter.com/4cpFVaz5Cm---विज्ञापन---— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) December 24, 2023
‘गरीबों के लिए पूरे समर्पण से काम कर रहे पीएम’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए पूरे समर्पण के साथ काम किया है। पिछले नौ साल में लगभग तीन करोड़ लोगों को अपना घर मिला है। चार करोड़ लोगों को बिजली के कनेक्शन मिले हैं। 10 करोड़ को गैस सिलिंडर मिले हैं। 12 करोड़ लोगों को शौचालय मिले हैं, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला है और 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस योजना के दायरे में लाया गया है।
‘आत्मनिर्भर जीवन बिता रहा है देश का गरीब वर्ग’
अपनी विधानसभा गांधीनगर को लेकर अमित शाह ने कहा कि यहां डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिला है। इस योजना के तहत छोटे कारोबार चलाने वालों और फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले लोगों को बिना किसी कोलेटरल के वित्तीय सहायता दी जा रही है। देश के गरीब अब आत्मनिर्भर जीवन बिता रहे हैं।
LIVE: માનનીય કેન્દ્રીય ગૃહ અને સહકાર મંત્રી શ્રી @AmitShah ના શુભહસ્તે પાનસર તળાવનું લોકાર્પણ અને વિભિન્ન વિકાસકાર્યોનો શિલાન્યાસ અને ઉદ્ઘાટન સ્થળ: પાનસર, જિ.ગાંધીનગર https://t.co/kpO14F2tnE
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) December 24, 2023
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह की ओर से शुरू की गई योजनाओं ने देश के गरीबों का बहुत हित किया है। बता दें कि अमित शाह अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पटेल के साथ साबरमती रेलवे ग्राउंड में खेल प्रतियोगिता में भी शिरकत की।