गुजरात के अंबाजी पुलिस ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यात्राधाम अंबाजी में कड़ा कदम उठाया है। अंबाजी एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां हर महीने लाखों भक्त मातारानी के दर्शन के लिए आते हैं। ग्रामीणों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने यह फैसला लिया है। पुलिस ने अंबाजी में संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने की अपील की है। इसके अलावा, होटल, रेस्टोरेंट और मार्बल उद्योग से जुड़े लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
अंबाजी पुलिस ने भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा कदम, लोगों से की खास अपील @news24tvchannel @TempleAmbaji #Gujarat pic.twitter.com/t20fLJbaDl
---विज्ञापन---— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 2, 2025
अंबाजी में बड़ी संख्या में होटल, रेस्टोरेंट और मार्बल इंडस्ट्री हैं। इन उद्योगों में रोजगार के लिए कई राज्यों से लोग अंबाजी आते हैं। पुलिस इंस्पेक्टर आरबी गोहिल ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या विदेशी नागरिक दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। अंबाजी पुलिस का यह कदम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।
अंबाजी पुलिस की लोगों से खास अपील@news24tvchannel@TempleAmbaji#Gujarat @GujaratPolice pic.twitter.com/KI9rxw4xcF
— Deepti Sharma (@DeeptiShar24006) May 2, 2025
ये भी पढ़ें- गुजरात के लाखों पेंशनर्स के हित में बड़ा फैसला, अब घर पर मिलेगी ये मुफ्त सर्विस