Amit Shah Statement On Ahmedabad Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर समेत 242 यात्री मौजूद थे, जिनमें से सिर्फ एक पैसेंजर रमेश विश्वास कुमार ही जिंदा बचा। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से अहमदाबाद आए और घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्लेन में सवा लाख लीटर ईंधन था, इसलिए किसी भी बचने का मौका नहीं मिला।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य के साथ बैठक की अध्यक्षता की। इस मीटिंग के बाद अमित शाह ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि इस विमान में भारत और विदेश से कुल 230 यात्री सवार थे, साथ ही 12 क्रू मेंबर भी थे। इस हादसे में एक यात्री बच गया है, मैंने उससे मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash : ‘चारों ओर विमान के टुकड़े पड़े थे’, Seat 11A पर जिंदा बचे पैसेंजर रमेश विश्वास का पहला बयान
Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah addresses a press conference regarding the crash of Air India Flight AI171
---विज्ञापन---He says, “There were a total of 230 passengers from both India and abroad on board this aircraft, along with 12 crew members. I have received good news… pic.twitter.com/nGnNVhly5y
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
इस घटना से सदमे में पूरा देश : अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि इस घटना से पूरा देश सदमे में है और पूरा देश इस दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति पूरी सहानुभूति के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तुरंत फोन किया। भारत सरकार और गुजरात सरकार के सभी विभाग एक साथ आ गए हैं और राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, “The DNA collection process for the relatives of all the passengers who have arrived here will be completed within the next 2–3 hours. For those whose relatives are abroad, the process of informing them has already been… pic.twitter.com/WHYzHpAG0a
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
1000 DNA टेस्ट होंगे : केंद्रीय गृह मंत्री
उन्होंने कहा कि यहां पहुंचे सभी यात्रियों के परिजनों के डीएनए संग्रह की प्रक्रिया अगले 2-3 घंटों में पूरी कर ली जाएगी। जिनके परिजन विदेश में हैं, उन्हें सूचित करने की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है। उनके पहुंचते ही उनके डीएनए नमूने भी एकत्र किए जाएंगे। लगभग 1000 डीएनए परीक्षण किए जाएंगे। गुजरात फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय मिलकर डीएनए परीक्षण को कम से कम समय में पूरा करने के लिए काम करेंगे। सत्यापन के बाद पार्थिव शरीर संबंधित परिवारों को सौंप दिए जाएंगे।
Ahmedabad, Gujarat: Union Home Minister Amit Shah says, “I want to thank all the agencies involved in the rescue and relief work for their swift and coordinated efforts. I also extend my heartfelt condolences to all those who have lost their loved ones in this tragedy. I must say… pic.twitter.com/s76twzuQFY
— IANS (@ians_india) June 12, 2025
‘हादसे को हमेशा रोका नहीं जा सकता’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि मैं बचाव और राहत कार्य में शामिल सभी एजेंसियों को उनके त्वरित और समन्वित प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे कहना होगा कि दुर्घटना स्वभाव से अप्रत्याशित होती है और इसे हमेशा रोका नहीं जा सकता। हालांकि, प्रशासन की सतर्कता की असली परीक्षा- जो 24/7, वर्ष के 365 दिन उपलब्ध रहती है- ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के दौरान आती है।
#WATCH | Air India Plane Crash | Ahmedabad: Union Home Minister Amit Shah says, “This afternoon, Air India flight AI-171 crashed and many passengers are feared dead. The entire nation is grieving and is standing together with the bereaved families… The central government… pic.twitter.com/HTy00BWNVy
— ANI (@ANI) June 12, 2025
प्लेन में थे सवा लाख ईंधन : शाह
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दुर्घटना के 10 मिनट के भीतर सूचना मिल गई। मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से संपर्क किया। डीएनए सत्यापन के बाद मृतकों की संख्या बताई जाएगी। विमान में लगभग 1,25,000 लीटर ईंधन था और उच्च तापमान के कारण किसी को बचाने की कोई संभावना नहीं थी। मैंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया। शवों को निकालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। समीक्षा बैठक में हर पहलू पर चर्चा की गई। उड्डयन मंत्री ने निर्देश दिया है कि जांच तेजी से की जाए।
यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash : सीट नंबर 11A पर जिंदा मिला पैसेंजर, जानें क्या है नाम?