---विज्ञापन---

प्रदेश

Greater Noida News: भारी बारिश के बीच ग्रेटर नोएडा में हर तरफ भरा पानी, रक्षाबंधन पर लोग हुए परेशान

Greater Noida News: शनिवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर ग्रेटर नोएडा में हुई भारी बारिश के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। भारी बारिश के चलते एक तरफ जहां हर जगह जल भराव हो गया है वही, दूसरी तरफ भाइयों को राखी बांधने के लिए घर से निकलने वाली बहनों को जलवाओं के बीच से होकर वाहन लेकर जाना पड़ा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Aug 9, 2025 11:18

Greater Noida News: शनिवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर ग्रेटर नोएडा में हुई भारी बारिश के चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। भारी बारिश के चलते एक तरफ जहां हर जगह जल भराव हो गया है वही, दूसरी तरफ भाइयों को राखी बांधने के लिए घर से निकलने वाली बहनों को जलवाओं के बीच से होकर वाहन लेकर जाना पड़ा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग-अलग सोसायटी के बाहर हुए जल भराव से संबंधित फोटो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए है।

अंडरपास में फंसी एम्बुलेंस
तेज बारिश के दौरान गलगोटिया अंडरपास के नीचे भारी जल भराव हो गया। वहां से गुजरने वाले वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एंबुलेंस जल भराव के बीच में फस गई है। उसके अंदर मरीज था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

---विज्ञापन---

जगतफार्म गोल चक्कर के पास भरा पानी
ग्रेटर नोएडा के मुख्य मार्केट में से एक जगतफार्म गोल चक्कर के समीप बारिश का पानी भर गया है। वहां से गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार कम हो जा रही है। रास्ते में एक जगह सड़क भी हल्की सी कट गई है। जागरूक निवासियों ने इससे संबंधित फोटो शहर के अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल किए है।

सेक्टर की सड़क हुई लबालब
शहर के पॉश सेक्टर में शुमार स्वर्ण नगरी सेक्टर की सड़के लबालब पानी से भरी हुई है। वहां इतना पानी भरा है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। त्योहार के दिन हुई इस समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

---विज्ञापन---

राहत कार्य में जुटी टीम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि अचानक मौसम में बदलाव हुआ। बारिश के चलते कुछ जगह हल्के जल भराव की सूचना मिली है। टीमें राहत कार्य में जुटी हुई है। जल्द ही समस्या दूर कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Greater Noida News: डे केयर में 15 महीने की मासूम को पीटा, जांघ पर दांत से काटा

First published on: Aug 09, 2025 11:18 AM

संबंधित खबरें