Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 1 महीने के अंदर वन सिटी वन ऑपरेटर की फाइनल डीपीआर तैयार कर दी जाएगी। इसके संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने शुक्रवार को जल-सीवर विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जलापूर्ति के लिए वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना की डीपीआर तैयार कर रही एजेंसी ने अंतरिम रिपोर्ट पर एसीईओ के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया। एसीईओ ने इसकी फाइनल डीपीआर अगले माह तैयार करने के निर्देश दिए है।
जल और सीवर के मास्टर प्लान पर भी चर्चा
मीटिंग में जल और सीवर के मास्टर प्लान -2041 पर एसीईओ के समक्ष प्रस्तुतीकरण हुआ। एसीईओ ने इस पर भी तेजी से काम करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण वन सिटी वन ऑपरेटर के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण एरिया में जलापूर्ति से लेकर रखरखाव तक के कार्यों के लिए एक एजेंसी रखने की तैयारी कर रहा है। इसकी डीपीआर तैयार कराई जा रही है।
सितंबर तक तैयार करनी होगी डीपीआर
एसीईओ प्रेरणा सिंह इस प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा कर रही हैं। इसकी अंतरिम रिपोर्ट तैयार हो चुकी है, जिस पर शुक्रवार को समीक्षा बैठक के दौरान एसीईओ के समक्ष एजेंसी ने प्रस्तुतिकरण दिया। एसीईओ ने फाइनल डीपीआर सितंबर मध्य तक तैयार कर लेने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही एसीईओ ने जल विभाग को स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
10 फीसदी कनेक्शन पर लगेंगे वॉटर मीटर
पहले चरण में 10 फीसदी कनेक्शन पर वाटर मीटर लगाने की तैयारी है। इससे जल की बर्बादी रुकेगी और सप्लाई बेहतर हो सकेगी। एसीईओ ने जल की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर सप्लाई के लिए बनी चेकलिस्ट को फॉलो करने के लिए कहा है। सीवर विभाग की समीक्षा करते हुए एसीईओ ने कहा कि सीवर से जुड़ी कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए समस्या को हल कराएं।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 4 सोसायटी पर 2.42 लाख का जुर्माना, जानें क्यों हुआ एक्शन