पुरे देश में दिवाली के शुभकामना और बधाई देते हुए पोस्टरों की भरमार है। ऐसे ही एक अनोखा पोस्टर पर पुरे देश में बहश छिड़ गया है। आपको बता दें कि ये पोस्टर मऊ , रसरा, घोसी, मधुबन और मऊ सदर में लगाये गए हैं। यह पोस्टर घोषी नव निर्माण मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया गया है।
पोस्टर लगाने के बाद से ही घोसी लोकसभा क्षेत्र के भविष्य को लेकर और क्षेत्रिय नेतृत्व की मांग भी होने लगी है। बीते दिनों घाघरा के जल स्तर के बढ़ने पर घटना स्थल जाकर लोगों को समाधान दिलाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाकर इंतेजाम कराने के बाद बद्रीनाथ ने बयान दिया था कि क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि क्षेत्र से बाहर के हैं। इसी लिए लोकसभा के समस्याओं को उठाने और जनता के मुद्दों पर पैरबी करने वालों का अकाल पड़ा हुआ है। तब से क्षेत्रिय सांसद की मांग पर चर्चा छिड़ गई थी। आपको बता दें बद्री नाथ आये दिन क्षेत्र की समस्याओं को उठाकर सुर्खियाँ बटोर रहे हैं।
पोस्टर में कलर कॉम्बिनेशन का रखा गया है खासा ध्यान
सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस पार्टी के झंडों में उपयोग में आने वाले रंगों को काफी ही क्रिएटिव अंदाज में उकेरा गया है। मैसेज को जहाँ नीले रंग के बैक ग्राउंड में रखा गया है। वहीँ गेरुआ रंग में बैक ग्राउंड बनाया गया है। हर रंग, जो कि मुस्लिम भाइयों का पसंदीदा रंग माना जाता है उसकी पट्टियाँ लगाईं गई हैं ऐसा लगता है कि मंच सभी दलों को इस अभियान से जोड़कर नया परिवर्तन लाना चाहता हो। सभी जाति, धर्म और दलों को क्षेत्रिय मुद्दों पर आधारित क्षेत्रिय सांसद के मुद्दे पर एकजुटता की अपील की जा रही है।