---विज्ञापन---

दिल्ली

लाजपत नगर से साकेत के बीच चलेगी देश की पहली तीन कोच की मेट्रो, जानिए कितने लोग कर सकेंगे सफर

दिल्ली मेट्रो लोगों के सफर को और आसान बनाने जा रही है। मेट्रो अब ऐसा नया रूट शुरू करने की तैयारी में है, जहां सिर्फ तीन डिब्बों वाली छोटी ट्रेनें चलेंगी। यह रूट लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच बनेगा और उन लोगों के लिए होगा जो थोड़ी दूरी के लिए मेट्रो में सफर करते हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2025 10:30

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) जल्द ही ऐसा नया मेट्रो रूट शुरू करने जा रहा है, जो खास तौर पर तीन डिब्बों वाली ट्रेनों के लिए बनाया गया है। यह रूट लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक के बीच होगा। अधिकारियों ने बताया कि यह देश का पहला ऐसा मेट्रो कॉरिडोर होगा।

डीएमआरसी ने कहा कि यह रूट मेट्रो के फेज-4 प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसकी कुल लंबाई आठ किलोमीटर होगी। यह दिल्ली मेट्रो नेटवर्क का दूसरा सबसे छोटा रूट होगा। इस रूट को मौजूदा मेट्रो लाइनों से आसानी से जोड़ा जाएगा ताकि यात्रियों को बिना परेशानी के सफर मिल सके।

---विज्ञापन---

तीन डिब्बों वाली ट्रेनों के लिए खास प्लानिंग

बाकी मेट्रो रूट्स पर जहाँ चार से आठ डिब्बों वाली ट्रेनें चलती हैं, वहीं इस रूट पर सिर्फ तीन डिब्बों वाली ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें कम दूरी की यात्रा के लिए ज्यादा सही मानी जा रही हैं।

कम खर्च में बेहतर सुविधा

डीएमआरसी का कहना है कि छोटी ट्रेनें बनाने और चलाने में सस्ती होती हैं और जल्दी-जल्दी चलाई जा सकती हैं। हर ट्रेन में करीब 900 लोग सफर कर सकेंगे और एक डिब्बे में करीब 300 लोग बैठ या खड़े हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

भीड़ कम, सुविधा ज्यादा

यह फैसला इस बात को ध्यान में रखकर लिया गया है कि इस रूट पर ज्यादा लंबी यात्रा नहीं होती और लोग जल्दी-जल्दी मेट्रो पकड़ते हैं। इसलिए कम डिब्बों वाली ट्रेनों से सफर आसान और तेज होगा। इस रूट पर जो स्टेशन बनाए जा रहे हैं उनके प्लेटफॉर्म को भी सिर्फ तीन डिब्बों वाली ट्रेनों के हिसाब से 74 मीटर लंबा बनाया जा रहा है ताकि ट्रेनें आराम से वहां रुक सकें और लोगों को कोई परेशानी न हो।

2028 तक पूरा होगा काम

मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। अब इसका काम शुरू हो चुका है और इसे 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली से सहारनपुर केवल 1.5 घंटे में, देहरादून का भी घटेगा समय, पढ़ें एक्सप्रेसवे पर अपडेट

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 07, 2025 10:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें