---विज्ञापन---

दिल्ली

नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल की हुई भव्य शुरुआत, देश भर से आया स्ट्रीट वेंडरो का लजीज आईटम

अगर आप स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो आप सीधा चले जाइये दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में. जी हां देश भर की सड़कों पर आप जितने भी नाश्ते और खाने पीने का आइटम देखते हैं वह आपको जवाहर लाल स्टेडियम में देखने को मिल जाएगा.

Author Written By: Pawan Mishra Updated: Dec 13, 2025 23:04

अगर आप स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन हैं तो आप सीधा चले जाइये दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में. जी हां देश भर की सड़कों पर आप जितने भी नाश्ते और खाने पीने का आइटम देखते हैं वह आपको जवाहर लाल स्टेडियम में देखने को मिल जाएगा.

आपको बता दें कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया राष्ट्रीय स्ट्रीट फूड महोत्सव के 12वें संस्करण का आयोजन कर रहा है. दिल्ली में आयोजित यह स्ट्रीट फूड फेस्टिवल कला, संस्कृति और स्वाद का बेहतरीन संगम लेकर आया है.

---विज्ञापन---

इस फेस्टिवल को आयोजित करने वाले आद्दा कौशल ट्रस्ट की बिमला कुमारी ने न्यूज 24 से बातचीत में कहा कि आज देश में स्ट्रीट फूड ने अपना बाजार बना लिया है. सभी वर्ग के लोग और सभी उम्र के लोग स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए दिख जाएंगे.

अगर बात करें तो बिहार में तो सभी चौक चौराहे पर लिट्टी चोखा बिकता हुआ देखा जा सकता है. ठीक उसी तरह से एक राज्य से दूसरे राज्य के लोग यह जानने के लिए उत्सुक होते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों का स्ट्रीट फूड कैसा होता होगा. इसी के मद्देनजर ऐसी फेस्टिवल आयोजित कराने का फैसला लिया गया है.

---विज्ञापन---

इस फेस्टिवल में घर की बनाई हुई सामान यानी फिफ्ट आइटम हैंडीक्राफ्ट के सामान को भी बेचा जा रहा है.

एक स्टाल पर मौजूद शारदा सूर्यवंशी, सविता वावरे और मौली ने बातचीत में बताया कि इस फेस्टिवल ने हम जैसी गृहिणियों को एक मंच दिया है कि अगर आपके अंदर कला है तो उस कला का इस्तेमाल तो आप कर ही सकते हैं. इसे आप बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं.

आपको बता दें कि यह स्ट्रीट फेस्टिवल (मेला) तीन दिनों तक चलेगा. इस फेस्टिवल में श्रीलंका की मशहूर पॉप सिंगर युहानी विधार्थी, भारतीय सिंगर कैलाश खेर भी अपनी गायकी से सबको रिझाने वाले हैं. यानी लजीज स्ट्रीट फूड के साथ आप संगीत का भी आनंद ले सकते हैं.

First published on: Dec 13, 2025 11:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.