दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के नाबालिग कुणाल की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मामले में पुलिस ने पूर्वी दिल्ली की लेडी डॉन जिकरा को अरेस्ट किया था। अभी कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस रेड कर रही है। सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने कोर्ट से जिकरा के रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने जिकरा को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुणाल के मर्डर को जिकरा के चचेरे भाइयों ने अंजाम दिया है, मास्टरमाइंड जिकरा है। कुणाल ने उसके भाई पर हमला किया था, इसका बदला लेने के लिए उसने साजिश रची थी।
गैंग में 8-10 लड़के
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को कुणाल पर उसने 2 नाबालिगों के जरिए हमला करवाया। 22 साल की लेडी डॉन शादीशुदा है, जो 2 साल के बच्चे की मां भी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने पति से अलग रहती है। वह किसी मस्तान गैंग के साथ जुड़ी थी, जिसे शोएब मस्तान नाम का शख्स ऑपरेट करता है। फिलहाल शोएब जेल में है, उसके खिलाफ लूट के मामले में ट्रायल चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिकरा खुद की गैंग बना रही थी, जिसमें वह सिर्फ नाबालिग लड़कों को ही शामिल करती थी। उसकी गैंग में 8-10 लड़के शामिल बताए जा रहे हैं।
#BREAKING | Zikra, a Muslim ‘Lady Don’ arrested by Delhi Police in connection with the brutal murder of 17-yr-old Hindu boy Kunal in Seelampur, Delhi.
The victim’s family was planning to sell their home and move out of Seelampur — but this brutal incident happened before they… pic.twitter.com/HSgIQLRMIi
---विज्ञापन---— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) April 19, 2025
बदला लेने को रची थी साजिश
कुणाल का मर्डर करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग थे। एक आरोपी अगले महीने 18 साल का होना था। जिकरा जेल में बंद हाशिम बाबा की बीवी जोया की बाउंसर भी रह चुकी है। वह बाबा तक पहुंचना चाह रही थी, इससे पहले ही जोया अरेस्ट हो गई। इसके बाद उसने अपनी खुद की गैंग बनानी शुरू की। पूछताछ में जिकरा ने कबूल किया है कि पिछले साल उसके भाई पर शंभू और लाला नाम के शख्स ने हमला किया था। ये लोग कुणाल के फ्रेंड हैं, कुणाल तब नाबालिग था। इसकी वजह से उसका नाम एफआईआर में नहीं आया।
यह भी पढ़ें:‘पापा को वश में…’, समधी-समधन लव स्टोरी में अब दामाद की एंट्री, खोला ये चौंकाने वाला राज
इसलिए वह कुणाल से बदला लेने की सोच रही थी। गुरुवार शाम को आरोपियों ने कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। कुणाल दूध लेने के लिए घर से निकला था, तभी आरोपियों ने उस पर हमला किया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद जांच में जिकरा के खिलाफ सबूत मिले थे।
यह भी पढ़ें:5 महीने पहले प्रेमी संग भागी 2 बच्चों की मां, बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर सका पति; उठाया ये खौफनाक कदम