---विज्ञापन---

दिल्ली

2 साल का बच्चा; पति से दूरी, मस्तान गुट से कनेक्शन… नाबालिगों की गैंग क्यों बना रही थी लेडी डॉन जिकरा?

दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। लेडी डॉन जिकरा 2 साल के बच्चे की मां है, जो अपने पति से दूर रह रही है। वह दिल्ली की एक गैंग से जुड़ी थी, जो खुद की गैंग भी तैयार कर रही थी। उसकी गैंग में कम उम्र के लड़के भर्ती हो रहे थे। इसको लेकर एक बड़ी बात सामने आई है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 20, 2025 16:10
lady don Zikra

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के नाबालिग कुणाल की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मामले में पुलिस ने पूर्वी दिल्ली की लेडी डॉन जिकरा को अरेस्ट किया था। अभी कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस रेड कर रही है। सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने कोर्ट से जिकरा के रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने जिकरा को 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुणाल के मर्डर को जिकरा के चचेरे भाइयों ने अंजाम दिया है, मास्टरमाइंड जिकरा है। कुणाल ने उसके भाई पर हमला किया था, इसका बदला लेने के लिए उसने साजिश रची थी।

गैंग में 8-10 लड़के

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को कुणाल पर उसने 2 नाबालिगों के जरिए हमला करवाया। 22 साल की लेडी डॉन शादीशुदा है, जो 2 साल के बच्चे की मां भी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने पति से अलग रहती है। वह किसी मस्तान गैंग के साथ जुड़ी थी, जिसे शोएब मस्तान नाम का शख्स ऑपरेट करता है। फिलहाल शोएब जेल में है, उसके खिलाफ लूट के मामले में ट्रायल चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक जिकरा खुद की गैंग बना रही थी, जिसमें वह सिर्फ नाबालिग लड़कों को ही शामिल करती थी। उसकी गैंग में 8-10 लड़के शामिल बताए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

बदला लेने को रची थी साजिश

कुणाल का मर्डर करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग थे। एक आरोपी अगले महीने 18 साल का होना था। जिकरा जेल में बंद हाशिम बाबा की बीवी जोया की बाउंसर भी रह चुकी है। वह बाबा तक पहुंचना चाह रही थी, इससे पहले ही जोया अरेस्ट हो गई। इसके बाद उसने अपनी खुद की गैंग बनानी शुरू की। पूछताछ में जिकरा ने कबूल किया है कि पिछले साल उसके भाई पर शंभू और लाला नाम के शख्स ने हमला किया था। ये लोग कुणाल के फ्रेंड हैं, कुणाल तब नाबालिग था। इसकी वजह से उसका नाम एफआईआर में नहीं आया।

यह भी पढ़ें:‘पापा को वश में…’, समधी-समधन लव स्टोरी में अब दामाद की एंट्री, खोला ये चौंकाने वाला राज

इसलिए वह कुणाल से बदला लेने की सोच रही थी। गुरुवार शाम को आरोपियों ने कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। कुणाल दूध लेने के लिए घर से निकला था, तभी आरोपियों ने उस पर हमला किया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद जांच में जिकरा के खिलाफ सबूत मिले थे।

यह भी पढ़ें:5 महीने पहले प्रेमी संग भागी 2 बच्चों की मां, बेवफाई बर्दाश्त नहीं कर सका पति; उठाया ये खौफनाक कदम

First published on: Apr 20, 2025 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें