राज्यसभा का 268वां सत्र सोमवार यानी की 21 जुलाई से शुरू होगा। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। लेजिस्लेटिव सेक्शन के अनुसार, सभी सदस्यों को पोर्टल के जरिए सभी आगामी कार्यक्रम के बारे में बता दिया गया। ये सेशन 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलने का प्लान है, जिसमें सदन 12 अगस्त को स्थगित होगा। इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के लिए 18 अगस्त को फिर से बैठक होगी।
कितने बजे शुरू होगा काम
मीटिंग का समय हर वर्किंग डे पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक फिक्स किया गया है। इस सेशन में प्रमुख विधायी चर्चाएं और बहसें शामिल होने की चर्चा है। हालांकि बुलेटिन के समय डिटेल्ड एजेंडा जारी नहीं किया गया था।
संसद सदस्यों को मिली खास सलाह
सेशन के दौरान संसद सदस्यों को सलाह दी गई कि वे इससे जुड़ी जानकारी, सर्कुलर और एडिशनल इंस्ट्रक्शन के लिए रेगुलर रूप से पोर्टल पर नजर रखें। इस बीच मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के मानसून सेशन आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इंडिपेंडेंस डे की वजह से 13 और 14 अगस्त को संसद की कोई मीटिंग नहीं होगी।
संसद सत्र में क्या-क्या होगा खास
आगामी मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संसद सत्र होगा। इसे 7 मई को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इस साल संसद का बजट सेशन 31 जनवरी को शुरू हुआ। बजट सेशन में वक्फ संशोधन विधेयक समेत कई जरूरी विधेयक पारित हुए। दूसरे भाग में सेशन के दोनों सदनों की 17 बैठकें हुईं। अब तक पूरे बजट सत्र के दौरान टोटल 26 मीटिंग हुईं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एनकाउंटर, कुख्यात नंदू गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार; जानें मंजीत गैंग से क्यों है दुश्मनी