नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी को दिल्ली के सब-वे को ठीक करने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम मिला था। 1 महीने का समय पूरा होने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारीयों के साथ दक्षिणी दिल्ली के 5 सब-वे का निरीक्षण किया।
ड्रेनेज को बेहतर किया गया
इसमें ग्रेटर कैलाश मेट्रो के निकट मस्जिद मोठ सब-वे, नेहरु प्लेस सब-वे, लाजपत नगर सब-वे, एंड्रूज गंज सब-वे व लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन सब-वे शामिल है। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि, पहले की तुलना में सब-वे साफ़-सुथरे है, महिला सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त रौशनी का प्रबंध किया गया है, सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गए है, नई लाइटे व कॉन्वेक्स मिरर आदि इनस्टॉल किए गए है, ड्रेनेज को बेहतर किया गया है।
सभी सब-वे में सुधार की और गुंजाइश
इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि, पिछले दिनों में विभाग ने दिल्ली भर में सब-वे के हालातों को बेहतर बनाने का काम किया है लेकिन अभी भी सभी सब-वे में सुधार की और गुंजाइश है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सब-वे की मौजूदा स्थिति को और बेहतर बनाने पर किया फोकस किया जाये।
1 महीने का अल्टीमेटम दिया था
बता दे कि मई महीने के अंतिम सप्ताह में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने विभाग को दिल्ली भर के सभी सब-वे की साफ-सफाई, मरम्मत सहित महिला सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड तैनात करने, नई लाइटे लगाने आदि के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया था। साथ ही 1 जुलाई से उन्होंने दिल्ली के विभिन्न सब-वे का निरीक्षण शुरू कर दिया है।
बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार अपने सभी सब-वे को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग अपने अंतर्गत आने वाले दिल्ली के सभी सब-वे को नया रूप दे रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से किए गए उपायों को लेकर महिलाएं खुश
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सबवे में आवाजाही करने वाले लोगों से भी बातचीत कीं। बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि, पिछले दिनों में सब-वे के हालात बेहतर हुए है| जो भी टूट-फूट हुई है उनकी मरम्मत की गई है और साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है| सब-वे की साफ़-सफाई और सुरक्षा की दृष्टि से किए गए उपायों को लेकर महिलाएं खुश दिखी और पीडब्ल्यूडी मंत्री से साझा करते हुए कहा कि, जगमगाते सब-वे और सिक्योरिटी गार्ड की मौजूदगी से सब-वे में सुरक्षित होने का एहसास मिलता है।