---विज्ञापन---

दिल्ली

एक ही ऐप से बुक करें नमो भारत और मेट्रो का सफर, एनसीआरटीसी की नई सुविधा

अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में रोज सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। नमो भारत ट्रेन और दिल्ली मेट्रो दोनों की टिकटें अब आप एक ही ऐप से बुक कर सकते हैं। यह नई सुविधा NCRTC राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा शुरू की गई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 7, 2025 14:06

एनसीआर में रोज सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब नमो भारत ट्रेन और दिल्ली मेट्रो की टिकट एक ही मोबाइल ऐप, नमो भारत कनेक्ट से बुक की जा सकती है। यह सुविधा एनसीआरटीसी ने शुरू की है। इस ऐप के जरिए यात्री अपनी पूरी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं, रूट की जानकारी ले सकते हैं, क्यूआर कोड वाले टिकट पा सकते हैं और आसानी से पेमेंट भी कर सकते हैं। यह सेवा एनसीआर के यात्रियों के लिए सफर को ज्यादा आसान, तेज और आरामदायक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

अब एक ऐप से पूरी यात्रा की टिकट बुकिंग

अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स या काउंटर पर जाकर टिकट लेने की जरूरत नहीं है। सिर्फ “नमो भारत कनेक्ट” ऐप डाउनलोड करें और पूरे सफर की टिकट एक बार में बुक करें। इससे समय की बचत होगी और यात्रा भी आसान हो जाएगी।

---विज्ञापन---

जर्नी प्लानर देगा यात्रा की पूरी जानकारी

इस ऐप में जर्नी प्लानर नाम का एक फीचर है, जो यात्रा की शुरुआत से लेकर अंत तक की पूरी जानकारी देता है। जैसे अगर आप मेरठ साउथ से राजीव चौक (दिल्ली) जाना चाहते हैं, तो ऐप बताएगा कि पहले नमो भारत ट्रेन से आनंद विहार पहुँचें, फिर वहाँ से ब्लू लाइन मेट्रो से राजीव चौक जाएं।

एक ही पेमेंट में दोनों ट्रेनों के लिए टिकट

इस सुविधा की सबसे खास बात है कि यात्री एक ही बार भुगतान करके दोनों ट्रेनों के टिकट ले सकते हैं। टिकट क्यूआर कोड के रूप में मिलते हैं, जिन्हें स्टेशन पर स्कैन कर के यात्रा की जा सकती है।

---विज्ञापन---

भुगतान करना आसान

टिकट खरीदने के लिए ऐप में कई भुगतान विकल्प दिए गए हैं – जैसे यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग।

 

ये भी पढ़ें- लाजपत नगर से साकेत के बीच चलेगी देश की पहली तीन कोच की मेट्रो, जानिए कितने लोग कर सकेंगे सफर

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 07, 2025 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें