---विज्ञापन---

कोर्ट की इजाजत के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे सिसोदिया

Manish Sisodia reached Home after Court Permission: मनीष सिसोदिया कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद शनिवार सुबह अपनी बीमार पत्नी से मिलने पुलिस हिरासत में मथुरा रोड स्थित अपने निवास पर पहुंचे।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 11, 2023 12:15
Share :
Manish Sisodia, Delhi High Court, Court Permission, Hindi News, Manish Sisodia Wife, Manish Sisodia reached Home after Court Permission

Manish Sisodia reached Home after Court Permission: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद शनिवार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने पुलिस हिरासत में मथुरा रोड स्थित अपने निवास पर पहुंचे। इससे पहले सिसोदिया को दिल्ली हाईकोर्ट ने जून में भी बीमार पत्नी से मुलाकात करने के लिए अनुमति दी थी। इसके बाद अब दूसरी बार वह कोर्ट की अनुमति लेकर पत्नी से मिलने घर पहुंचे हैं उनके घर के अंदर परिवार के एक दो और सदस्य भी मौजूद हैं।

 

कोर्ट में दायर की थी याचिका

इससे पूर्व शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए इजाजत दी थी। इस दौरान न्यायाधीश एमके नागपाल ने उन्हें सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पुलिस हिरासत में घर पर ही मुलाकात की इजाजत दी थी, साथ ही कोर्ट ने यह शर्त भी रखी थी कि इस दौरान वे न तो मीडिया से बात करेंगे और न ही किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी बीमार पत्नी से पांच दिन तक पुलिस हिरासत में मुलाकात करने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें सिर्फ एक ही दिन की मुलाकात के लिए अनुमति दी है।

यह भी पढ़ें- Delhi Air Quality: बारिश के बाद दिल्ली की हवा में हुआ सुधार, आनंद विहार में 282 AQI

दो महीने से चल रही है सुनवाई

मिली जानकारी के मुताबिक सिसोदिया की पत्नी लंबे समय से मल्टीपल एस्केलेरोसिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। बता दें कि आबकारी घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में पिछले महीने ही सिसोदिया की राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई थी, जिसमें सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी थी। दरअसल, राउज एवेन्यू कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी, जिस पर पिछले दो महीने से सुनवाई जारी है।

 

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 11, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें