---विज्ञापन---

बड़े भाई का शादीशुदा महिला से था अवैध संबंध, छोटे भाई ने प्रेमिका को मारीं चार गोली, मौत

Illicit relationship married woman younger brother shot girlfriend: पुलिस के अनुसार, रॉकी को अपने बड़े भाई कृष्णा प्रधान के पूजा यादव के साथ अवैध संबंध पसंद नहीं थे और उसने उसे मारने का फैसला किया।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 28, 2023 21:42
Share :
बड़े भाई का शादीशुदा महिला से था अवैध संबंध, छोटे भाई ने प्रेमिका को मारीं चार गोली, मौत

Illicit relationship married woman younger brother shot girlfriend: दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक 24 साल की महिला की कथित तौर पर उसके बड़े भाई के साथ अवैध संबंध होने के कारण गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, शख्स पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे। पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान पूजा यादव के रूप में की गई है, जिसे शुक्रवार की रात उसके घर के अंदर उसके भाई और मां के सामने चार गोलियां मार दी गई। उस शख्स की पहचान रॉकी के रूप में हुई। साथ वह हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बड़े भाई का शादीशुदा महिला से था अवैध संबंध

पुलिस के अनुसार, रॉकी को अपने बड़े भाई कृष्णा प्रधान के पूजा यादव के साथ अवैध संबंध पसंद नहीं थे और उसने उसे मारने का फैसला किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रॉकी ​​ने हमें बताया कि उसका बड़ा भाई पहले से ही शादीशुदा था और उसके चार बच्चे हैं। यादव के साथ उसके रिश्ते के कारण उसकी भाभी और मां अक्सर प्रधान के साथ झगड़ा करती थीं। इसके कारण उसने यादव की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक पूजा फरीदाबाद के बसंतपुर गांव में प्रधान के कार्यालय में काम करती थी और जैतपुर एक्सटेंशन के एकता विहार इलाके में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थी। उसने सात महीने पहले ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के बाद प्रधान के कार्यालय में नौकरी छोड़ दी थी क्योंकि प्रधान के परिवार के सदस्यों ने उसके रिश्ते पर आपत्ति जताई गई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए: कोर्ट में सुनवाई के दौरान बेहोश होकर गिरे बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

छोटे भाई ने प्रेमिका को मारी चार गोली

वहीं, पूजा के भाई मनोज ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर आए एक व्यक्ति ने उस पर हमला कर दिया। मैं अपनी मां के साथ घर में था। जैसे ही पूजा घर में दाखिल हुई, उस आदमी ने उस पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने हमलावर का पीछा किया, लेकिन उसने उन पर भी बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि उसने अपनी बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल छोड़ दी और पैदल भाग गया।

---विज्ञापन---

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने इंजन नंबर के जरिए बाइक के मालिक नरेंद्र नाम के व्यक्ति का पता लगाया, जिसने खुलासा किया कि उसने इसे शुक्रवार को रॉकी को दिया था। जब पुलिस ने फरीदाबाद में रॉकी के घर पर छापा मारा, तो उन्हें वह वहां नहीं मिला, हालांकि, उन्होंने उसकी लोकेशन ट्रैक की और उसे उसी इलाके से पकड़ लिया। वहीं, बताया जा रहा है कि पूजा अविवाहित थी। उसके पिता एक निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करते हैं और उसका छोटा भाई नोएडा में एक निजी कंपनी का कर्मचारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हत्या में प्रधान के परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका थी या नहीं।

ये भी पढ़िए: दिल्ली में 4 घंटे के लिए कपल ने बुक किया OYO रूम, बाद में कमरा खोला तो मिली दोनों की लाश

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 28, 2023 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें