Delhi Special Cell encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नरेला क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। स्पेशल सेल को दोनों बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल सेल ने आरोपियों को काबू करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मार दी। फिलहाल दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
पुलिस को मिली थी सूचना
एनकाउंटर के बाद जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें दोनों शूटर के नरेला के आसपास होने की सूचना मिली। इसके बाद दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। रात को जब ये शूटर्स पहुंचे तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया, इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर्स के पांव में गोली लगी। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi: करोलबाग के मॉल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में फंसकर एक की मौत
रोहतक में की थी युवक की हत्या
पुलिस ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बदमाशों ने हरियाणा के रोहतक में 1 जून 2025 को एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। वहीं शाहबाद डेयरी इलाके में भी नंदू गैंग के दो बदमाशों का पुलिस ने एनकाउंटर किया था। इसमें पुलिस ने इस दौरान नंदू गैंग के शूटर विजय और सोमवीर को अरेस्ट किया था। इस दौरान दोनों शूटर के पांव में गोली लगी थी।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान के साथ 8 दिन तक होगी लगातार बारिश, येलो अलर्ट जारी