नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है। उपराज्यपाल को लिखे अपने इस पत्र में मंत्री ने दिल्ली में सचिव बदलने की फाइल को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया है।
फाइल मंजूर नहीं होने से काम रुका
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी को एक पेज का पत्र लिखा है। इस पत्र में कहा गया है कि, ‘हमने 2 दिनों पहले आपको सेक्रेटरी सचिव को बदलने की फाइल आपको भेजी थी’। आगे मंत्री ने कहा कि फाइल मंजूर नहीं होने से काफी काम रुका हुआ है।
दिल्ली सरकार ने सेक्रेटरी सचिव को बदल दिया
पत्र में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार सेक्रेटरी सचिव को बदल दिया है लेकिन एलजी ऑफिस से अभी इसकी अनुमति नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि प्रशासन में फेरबदल का अधिकारी चुनी हुई सरकार के पास है। ऐसे में सचिव बदलने की फाइल को जल्द-से-जल्द मंजूरी दें।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश में क्या ?
जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली सरकार बनाम केंद्र सरकार के केस में निर्णय सुनाते हुए सेवाओं के अधिकार को दिल्ली सरकार के अधीन रखने की बात कही है। अब दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग दिल्ली सरकार कर सकेगी। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि दिल्ली और केंद्र सरकार की शक्तियां अलग-अलग हैं। केंद्र के पास जमीन और कानून व्यवस्था के मामले हैं। वहीं विधानसभा के पास कानून बनाने का अधिकार है।