TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

AQI में सुधार होते ही दिल्ली से हटीं GRAP 3 की पाबंदियां, लागू रहेंगे स्टेज-1 और 2 के नियम

GRAP 3 restrictions lifted delhi: दिल्ली की हवा में सुधार होते ही राजधानी से GRAP 3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं. दिल्ली का AQI बीते दिन के मुकाबले आज शाम 4 बजे तक 144 अंक कम होने के कारण GRAP-III के प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया. हालांकि GRAP I और GRAP-II के नियम जारी रहेंगे.

GRAP 3 restrictions lifted delhi: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 से गिरकर 236 रहने के बाद हवा के सुधार को देखते हुए GRAP-III की पाबंदियों को हटा लिया गया है. बीते दिन दिल्ली का AQI 380 था, जो आज शाम घटकर 236 रह गया. इसे वायु की गुणवत्ता में सुधार मानते ही प्रशासन ने GRAP-III की पाबंदियों को हटाया है. हालांकि GRAP I और GRAP-II के नियम जारी रहेंगे. इन नियमों के तहत भी दिल्ली में कचरा जलाने पर रोक, सड़कों की सफाई और इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे बैन जारी रहेंगे.

खबर अपडेट की जा रही है…

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---