---विज्ञापन---

दिल्ली में पहली बार केजरीवाल सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान

Artificial rain in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल पहली बार कृत्रिम बारिश कराने जा रहे हैं, जिसके लिए IIT कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंपा है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 8, 2023 20:52
Share :

Artificial rain in Delhi: दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार पहली बार राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने जा रही है। जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर के आसपास कृत्रिम बारिश हो सकती है, जिसके लिए आईआईटी कानपुर ने पूरा प्लान दिल्ली सरकार को सौंप दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार यानी 07 नवंबर को दिल्ली के मंत्रियों के साथ आईआईटी कानपुर की बड़ी बैठक हुई थी। अब दिल्ली सरकार शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी देगी। इस दौरान दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग लेने का अनुरोध करेगी।

गोपाल राय ने की बैठक

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शहर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा पर चर्चा करने के लिए बुधवार को आईआईटी कानपुर की एक टीम के साथ बैठक की। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 20-21 नवंबर को बादल छाए रहने पर कृत्रिम बारिश का इस्तेमाल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

गोपाल राय ने कहा,आईआईटी कानपुर का कहना था कि सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भेजेंगे। अगर हमें कल उनका प्रस्ताव मिलता है तो हम इसे सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे।

ऑड-ईवन स्कीम

वहीं दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होने जा रहा है। बुधवार को गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ऑड-ईवन स्कीम की प्रभावशीलता निर्धारित करने के लिए शिकागो की यूनिवर्सिटी के ऊर्जा नीति संस्थान और दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी की ओर से किए गए दो प्रमुख अध्ययनों के नतीजे पेश करेगी।

साथ ही मंत्री ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम को लागू करने का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसकी प्रभावशीलता की समीक्षा करने और आदेश जारी करने के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होनी है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 08, 2023 08:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें