दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों के सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने पोस्ट में कहा कि दिल्ली में कल यानी 2 मई से ईवी इंटरकनेक्टर बसों की सुविधा शुरू हो जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ जगहों पर सिंगल-यूज प्लास्टिक पर बैन लगाया जाएगा। उन्होंने दिल्ली की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।
क्या कहा सीएम रेखा गुप्ता ने?
सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली जल्द शुरू कर रही है D.EV.I- दिल्ली ईवी इंटरकनेक्टर, एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस सेवा, जो आपकी लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को आसान और आरामदायक बनाएगी।’ उन्होने आगे लिखा, ‘यह हरित पहल है, एक बड़ा कदम स्वच्छ और टिकाऊ दिल्ली की ओर। 2 मई से तैयार हो जाइए हरित, स्वच्छ और स्मार्ट सफर के लिए!’
दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी!
दिल्ली जल्द शुरू कर रही है D.EV.I – दिल्ली ईवी इंटरकनेक्टर,
एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस सेवा जो आपकी लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को आसान और आरामदायक बनाएगी।
यह हरित पहल है एक बड़ा कदम स्वच्छ और टिकाऊ दिल्ली की ओर।2 मई से तैयार हो जाइए, एक हरित, स्वच्छ और… pic.twitter.com/e4nhHP9oDe---विज्ञापन---— Rekha Gupta (@gupta_rekha) May 1, 2025
‘दिल्ली सरकार करेगी राजधानी का कायाकल्प’
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिंगल-यूज प्लास्टिक पर सख्त कार्रवाई को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि स्कूलों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में सिंगल-यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाएगी। साथ ही इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में 20 दिवसीय व्यापक स्वच्छता अभियान शुरू करने की घोषणा की। सरकार का लक्ष्य 2 मई से शुरू होने वाले इस अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर ‘कचरा पृथक्करण’ को लागू करना, अतिक्रमण हटाना और दैनिक निगरानी सुनिश्चित करना है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में राजनिवास में आयोजित बैठक के बाद यह घोषणा की गई।
दिन में दो बार होगी सफाई
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सार्वजनिक स्थानों की सफाई को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई दिन में दो बार की जाएगी। यह कदम दिल्ली को साफ-सुथरा और विकसित बनाने के लिए उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य दिल्ली को सुंदर और विकसित बनाने का है।
20 दिनों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान
रेखा गुप्ता ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। दिल्ली में आज पहली बार एक ही मंच पर एक संयुक्त बैठक बुलाई गई जिसमें दिल्ली के सभी डीएम, डीसी, डीसीपी, दिल्ली सरकार के बड़े अधिकारी और नगर निगम के बड़े अधिकारी उपस्थित रहे। अगले 20 दिनों में दिल्ली में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। 20 दिनों में दिल्ली की जनता को बड़ा बदलाव देखने को मिले, इस पर कार्रवाई हो रही है। ट्रिपल इंजन सरकार की साझा ताकत से हर गली, सड़क और पार्क को धूल और कचरा मुक्त बनाया जाएगा।
1/3
“दिल्ली सरकार करेगी राजधानी का कायाकल्प”
मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha के नेतृत्व में कल से शुरू होगा 20 दिनों का #स्वच्छता_महाअभियान।
ट्रिपल इंजन सरकार की साझा ताकत से हर गली, सड़क, पार्क को बनाया जाएगा धूल और कचरा मुक्त।#SwachhDelhi pic.twitter.com/gcLRziutpI— CMO Delhi (@CMODelhi) May 1, 2025