---विज्ञापन---

दिल्ली

पुनीत जग्गी कौन? जिन्हें ED ने दिल्ली के होटल से लिया हिरासत में, फर्जीवाड़े का है मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने रेड कर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। को-प्रमोटर पुनीत जग्गी को हिरासत में लिया गया है। ईडी की टीम ने दिल्ली के एक होटल पर रेड की थी। मामला वित्तीय हेर-फेर से जुड़ा है। विस्तार से पूरे मामले के बारे में जान लेते हैं।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 24, 2025 22:45
Puneet Jaggi

विवादों से घिरी जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी के खिलाफ गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है। कंपनी के कई ठिकानों पर ईडी की ओर से रेड की गई है। कंपनी के सह-प्रवर्तक (Co-Promoter) पुनीत सिंह जग्गी को भी ईडी ने हिरासत में ले लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जग्गी को दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की ओर से फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत तहत दिल्ली, गुरुग्राम और अहमदाबाद में कंपनी के ठिकानों पर रेड की गई थी। इस दौरान ईडी ने बड़ा खुलासा किया था। कंपनी के प्रमोटर्स ब्रदर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर गंभीर आरोप लगे थे। दोनों के खिलाफ कथित तौर पर वित्तीय हेरफेर के मामले सामने आए थे। SEBI की रिपोर्ट के बाद जांच एजेंसी ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया था।

दुबई में हैं अनमोल जग्गी

PTI के सूत्रों के मुताबिक पुनीत जग्गी दिल्ली के एक होटल में थे, जिनको ईडी ने हिरासत में लिया है। वहीं, अनमोल जग्गी दुबई में हैं। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई सेबी के आदेशों पर की गई है। दावा किया गया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग ने EV और EPC अनुबंधों की खरीद के लिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और IRDEA Ltd से लोन लिया था। कंपनी ने इस धन का दुरुपयोग किया। कंपनी की ओर से प्रमोटरों या उनके रिश्तेदारों के व्यक्तिगत नाम पर या समूह द्वारा शुरू की गई विभिन्न संस्थाओं में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए फंड्स का दुरुपयोग किया गया।

---विज्ञापन---

ICAI करेगी मामले की जांच

सूत्रों के मुताबिक अब जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड की 2023-24 वित्त वर्ष की डिटेल्स की जांच की जाएगी। इसका जिम्मा भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) को सौंपा गया है। ICAI के अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों कंपनियों के वित्तीय विवरणों की समीक्षा करने का फैसला बुधवार को लिया गया है। ICAI के वित्तीय रिपोर्टिंग समीक्षा बोर्ड (FRRB) की बैठक में जांच आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई थी।

कौन हैं जग्गी ब्रदर्स

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार अनमोल जग्गी जेनसोल इंजीनियरिंग, ब्लूस्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और मैट्रिक्स गैस सहित कई कंपनियों के संस्थापक हैं। उन्होंने देहरादून स्थित पेट्रोलियम एवं ऊर्जा अध्ययन विश्वविद्यालय से 2003 से 2007 तक एप्लाइड पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है। वे मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भी हैं। लिंक्डइन के अनुसार अनमोल के भाई पुनीत सिंह जग्गी परम रिन्यूएबल एनर्जी, प्रेसिंटो, जेनसोल और ब्लूस्मार्ट के सह-संस्थापक हैं। उन्होंने IIT रुड़की से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, बढ़ाई सेना की तादाद; जानें LOC पर कैसे हैं हालात?

यह भी पढ़ें:चीख पुकार के बीच निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 24, 2025 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें